काम से घर लौट रहे युवक को बोलेरो ने कुचला, मौत
काशीपुर में ड्यूटी कर घर लौट रहे एक युवक को बेकाबू बोलेरो ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ...और पढ़ें

काशीपुर, [जेएनएन]: ड्यूटी कर घर लौट रहे एक युवक को बोलेरो ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी बोलेरो चालक भागने की फिराक में था, लेकिन उसे पकड़ लिया गया।
जानकारी के अनुसार, यूपी अमरोहा के नाजरपुरकला निवासी संजय चौहान (28 वर्ष) पुत्र सुखीराम सिंह उधमसिंह नगर के सुल्तानपुर पट्टी में किराए के मकान में रहता था। वह मल्टीवाल कंपनी में फिटर के पद पर काम करता था।
पढ़ें: ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक पर मारी टक्कर, महिला की मौत, तीन घायल
शाम को काम कर वह साइकिल से पट्टी कमरे पर जा रहा था कि मुकंदपुर कोसी पुल के पास पीछे से बुलेरो ने उसे टक्कर मार दी। जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बुलेरो चालक भागने लगा तो पुलिस ने वायरलेस कर दोराहा पुलिस को सतर्क कर दिया। जहां पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
पढ़ें:-ऋषिकेश में कार खाई में गिरी, दो की मौत; दो घायल
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को घटना की सूचना दी। संजय की पत्नी बबिता का रो-रो कर बुरा हाल है। उसका छह माह का बेटा तस्मय है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।