युवक ने दुपट्टे का फंदा बना लगाई फांसी
संवाद सहयोगी, रुद्रपुर : एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक मौत प
संवाद सहयोगी, रुद्रपुर : एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक मौत पर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मनोज कुमार उर्फ लक्की (24) पुत्र बेचे लाल निवासी आवास विकास रुद्रपुर में सैमसंग शोरूम में कार्य करता था। सोमवार को साप्ताहिक बंदी के कारण वह घर पर ही था। दोपहर को वह कमरे में सोने की बात कह कर चला गया। सोमवार शाम लगभग साढ़े चार बजे उसके साथ काम करने वाले दीप ¨सह व अतुल रस्तोगी उसके पास पहुंचे तो परिजनों ने कहा कि वह कमरे में सो रहा है। उनके आवाज देने पर मनोज ने कोई जवाब नहीं दिया। जब मनोज की मां सुनीता ने आवाज दी तो उसने कहा कि उसे सोने दें। उसके बाद आवाज देने पर मनोज का कोई जवाब न मिलने पर उनका माथा ठनका। उन्होंने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो मनोज फांसी पर लटका हुआ था। मनोज को लटका देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने मनोज को नीचे उतारा तो उसकी सांस चल रही थी। उसे आनन-फानन में निजी चिकित्सालय ले ले गए, लेकिन उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। मनोज की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर आवास विकास चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दुपट्टा सहित अन्य सामान कब्जे में ले लिया। सीओ हिमांशु शाह ने मौका मुआयना कर घटना की जानकारी ली।
---------------
दोस्तों को हो गया था आभास
रुद्रपुर : मनोज की मौत को लेकर उसके दोस्तों को पहले ही आभास हो चुका था। मनोज का भदईपुरा निवासी दोस्त पंकज दिन में मिला था। इस दौरान दोनों में जरूर कुछ बात हुई। इस पर पंकज ने मनोज के साथ काम करने वाले दीप व अतुल को फेसबुक पर मैसेज भेज मनोज का हाल पूछने घर जाने को कहा। इस पर वह उसके घर पहुंचे। पुलिस पंकज से संपर्क कर आत्महत्या के कारण तलाशने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने मनोज का मोबाइल भी कब्जे में ले लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।