Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांवरा मेरा सांवरा..लूट कर ले गया दिल जिगर

    By Edited By:
    Updated: Thu, 25 Aug 2016 07:40 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, काशीपुर : सांवरा मेरा सांवरा.लूट कर ले गया दिल जिगर, सांवरा जादूगर.., घश्याम तेरी ब ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, काशीपुर : सांवरा मेरा सांवरा.लूट कर ले गया दिल जिगर, सांवरा जादूगर.., घश्याम तेरी बंसी पागल कर जाती है, मुस्कान तेरी मोहन घायल कर जाती है, बाहर खड़े रघुरईया, पालना ले लो यशोदा मैया.., कान्हा की दिवानी बन जाऊंगी, नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की.. सरीखे कई भजनों पर देर रात मंदिरों में लोग नाचते झूमते रहे। श्रीकृष्ण के जन्म के बाद प्रसाद वितरण किया गया। सुरक्षा के लिहाज से मंदिरों पर पुलिस तैनात रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर आर्य नगर स्थित मा चामुंडा देवी मंदिर, बद्रीभवन रोड स्थित अशर्फी देवी मंदिर, मेन बाजार स्थित शिव मंदिर, घासमंडी स्थित गंगेश्वरी देवी मंदिर, सिंघान स्थित श्री दुर्गा मंदिर, पुरानी सब्जी मंडी स्थित हनुमान मंदिर, किला स्थित श्री राधा-कृष्ण मंदिर, चौबेजी का मंदिर, मोहल्ला लाहोरियान स्थित मा गायत्री देवी मंदिर, श्री बालाजी पावनधाम मंदिर, श्री महाकालेश्वर मंदिर, श्री बलकेश्वर महादेव मंदिर, मा मंसा देवी मंदिर, श्री गीता भवन, मुल्तानी मोड़ स्थित श्री शिव मंदिर, काजीबाग स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर, गिरीताल चामुंडा मंदिर, दुर्गा कालोनी स्थित श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर, ओझान स्थित चारधाम शिव मंदिर समेत क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों को भव्य व आकर्षक रूप से सजाया गया। लोगों ने घरों में भी श्री कृष्ण की प्रतिमा को सजाया। देर रात तक मंदिरों व घरों में पूजा-अर्चना व भजन-कीर्तन होते रहे। सुंदर व मनमोहक रूप में राधा-कृष्ण के रूप में सजे नन्हें बच्चे लोगों को आकर्षित किया। रात बांकेबिहारी लाल के जन्म के बाद कन्हैया लाल के जयकारों के साथ प्रसाद वितरण किया गया।