Udham Singh Nagar: बौर जलाशय में डूबा कर्नाटक का सेना में तैनात जवान, 12 घंटे बाद मिला शव
सेना के जवान हिमांशु मिश्रा की बौर जलाशय में डूबने से मृत्यु हो गई। वह हल्द्वानी में तैनात थे और अपने तीन साथियों के साथ जलाशय घूमने गए थे। नहाते समय गहरे पानी में फंसने से वह डूब गए। घटना के 12 घंटे बाद एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और जल पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर उनका शव बरामद किया। पोस्टमार्टम के बाद शव को हल्द्वानी ले जाया गया। उनके स्वजन कर्नाटक से आ रहे हैं।

जागरण टीम, गूलरभोज। सेना की आर्मी सप्लाई कोर हल्द्वानी में तैनात जवान की बौर जलाशय में डूबकर मृत्यु हो गई। घटना के 12 घंटे बाद शव बौर जलाशय से एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और जल पुलिस ने संयुक्त सर्च आपरेशन के बाद बरामद किया।
बाद में पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रुद्रपुर में पोस्टमार्टम होने के बाद आर्मी के जवान उनकी लाश लेकर हल्द्वानी के लिए रवाना हो गए है। बताया जा रहा है कि देर रात तक उनके स्वजन बल्लारी कर्नाटक से हल्द्वानी पहुंचेंगे।
बल्लारी कर्नाटक निवासी 25 वर्षीय हिमांशु मिश्रा आर्मी सप्लाई कोर, हल्द्वानी में नायक पद पर तैनात थे। रविवार को अपने तीन आर्मी जवान साथी हवलदार दीनदयाल, नायक लवप्रीत सिंह व संजय कुमार के साथ अपराह्न बौर जलाशय में घूमने आया था। इस दौरान हिमांशु नहाने के लिए जलाशय के माइल स्टोन नंबर 8.5 पर उतर गया था।
पानी के गहरे प्रवाह में आकर फंसने से वह डूब गए। यह देख साथियों में हड़कंप मच गया। सूचना पर गूलरभोज चौकी पुलिस के साथ ही जल पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई और सर्च अभियान चलाया। दो से तीन घंटे हिमांशु की तलाश करने के बाद भी वह नहीं मिले तो सर्च आपरेशन रात होने के कारण रोक दिया गया था।
सोमवार तड़के भोर होते ही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के जवानों ने एक बार फिर सर्च अभियान चलाया। करीब दो-तीन घंटे बाद हिमांशु का शव बरामद कर लिया गया। जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर भेज दिया।
पोस्टमार्टम होने के बाद दोपहर में आर्मी के जवान हिमांशु का शव लेकर हल्द्वानी के लिए रवाना हो गए। एनडीआरएफ के एक अफसर के अनुसार मृतक बल्लारी कर्नाटक का रहने वाले थे। वहीं पर इनका परिवार सेटल्ड हो गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।