Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचायत चुनाव को लेकर हरदा ने उत्‍तराखंड सरकार पर साधा निशाना, कहा- 'कांग्रेस पार्टी पूरी तरह तैयार'

    Updated: Fri, 27 Jun 2025 06:05 PM (IST)

    उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने काशीपुर में दिवंगत कांग्रेसी नेता मुकेश मेहरोत्रा को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने एनएच 74 घोटाले में ईडी की छापेमारी और पंचायत चुनाव को लेकर सरकार पर निशाना साधा। रावत ने कहा कि कांग्रेस पंचायत चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है और सरकार पर आरक्षण सूची में छेड़छाड़ कर चुनाव टालने का आरोप लगाया। उन्होंने एनएच 74 मामले को सीबीआई को सौंपने की भी मांग की, सरकार की बेईमानी पर जोर दिया।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, काशीपुर। उत्तराखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत शुक्रवार को काशीपुर में बाजपुर रोड स्थित दिवंगत कांग्रेसी नेता और पूर्व चैयरमैन मुकेश मेहरोत्रा की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में एनएच 74 घोटाले में ईडी की छापेमारी और पंचायत चुनाव को लेकर सरकार को अपने बयानों से घेरने का काम किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व सीएम ने कहा कि पंचायत चुनावों को लेकर कहा कि पंचायत चुनाव पर पर लगी रोक को हाईकोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद पंचायत चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पंचायत चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार है।

    उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर सरकार के द्वारा जारी आरक्षण सूची में छेड़छाड़ की गई थी जो कि गंभीर मामला था, सरकार की मंशा थी कि यह चुनाव न हो सके। जिसको लेकर हाईकोर्ट के द्वारा इस पर रोक लगाते हुए सरकार की नियत भांपते हुए उसमें सुधार करवाते आज चुनाव पर से रोक हटाई।

    उन्होंने कहा कि सरकार ने सभी जगह का रोस्टर तैयार किया लेकिन जिला पंचायत का रोस्टर तैयार नहीं किया इससे सरकार की बदनीयती स्पष्ट दिखती है। इससे यह स्पष्ट हो गया कि राज्य सरकार बेईमान है और बेईमानी से चुनाव जीतने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस पार्टी के हाईकमान से लेकर के कार्यकर्ता और पदाधिकारी चुनाव में चुनौती देंगे और पंचायत चुनाव को जीतने के लिए कमर कस चुके हैं।

    पिछले दिनों ईडी की कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहा कि एनएच 74 मामला बहुत ही गंभीर मामला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का स्टैंड साफ है और हमने पहले ही कहा था कि इस मामले को सीबीआई को सौंप देना चाहिए।

    इस अवसर पर विमल गुड़िया, महेन्द्र लोहिया, सुरेश शर्मा जंगी, ब्रह्मा पाल, जयसिंह गौतम, अलका पाल, संजय चतुर्वेदी, ब्रज शर्मा, गुरदयाल सिंह, इंदर सेठी, जितेंद्र सरस्वती, विनोद शर्मा होण्डा, त्रिलोक सिंह अधिकारी, तरुण लोहनी, इंदर सिंह एडवोकेट, प्रदीप जोशी, निशित गुड़िया, इरशाद चौधरी, इरफान गुड्डू, सुभाष पाल, विजयपाल, शिवम उपाध्याय, घनानंद शर्मा , अमित रावत, ललित रावत, महेन्द्र बेदी, नौशे अली व चंद्रभान शाह आदि दर्जनों कांग्रेसी उपस्थित थे।