Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand: कार में सफर के दौरान बेहोश हो गया शख्‍स, फर‍िश्‍ता बनकर आए स‍िपाही ने यूं बचाई जान, VIDEO

    द‍िल्ली से टिहरी गढ़वाल पहुंचा एक व्‍यक्‍त‍ि कार से सफर कर रहा था। इसी दौरान उसके सीने में अचानक दर्द उठा और वह बेहोश हो गया। ड्यूटी पर तैनात कॉन्‍स्‍टेबल संजय कुमार व होमगार्ड सुरेश ने जैसे ही उस व्यक्ति की हालत देखी उसकी मदद के ल‍िए पहुंच गए। कॉन्‍स्‍टेबल संजय कुमार व होमगार्ड सुरेश सीपीआर देकर व्यक्ति की जान बचा ली। इसके बाद उपचार के ल‍िए अस्पताल भेजा।

    By Jagran NewsEdited By: Vinay SaxenaUpdated: Wed, 20 Sep 2023 04:59 PM (IST)
    Hero Image
    डीजीपी अशोक कुमार ने एक्‍स पर वीड‍ियो शेयर करते हुए ल‍िखा- बहुत शाबाशी संजय व सुरेश।

    नई द‍िल्‍ली, जागरण ऑनलाइन डेस्‍क। उत्तराखंड पुल‍िस के एक कॉन्‍स्‍टेबल और होमगार्ड की वजह से सूझबूझ और समझदारी से द‍िल्‍ली के एक व्‍यक्‍त‍ि की जान बच गई। उत्तराखंड के डीजीपी आईपीएस अशोक कुमार ने वीड‍ियो साझा कर कॉन्‍स्‍टेबल और होमगार्ड की जमकर तारीफ की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीजीपी अशोक कुमार के पोस्‍ट के मुताब‍िक, द‍िल्ली से टिहरी गढ़वाल पहुंचा एक व्‍यक्‍त‍ि कार से सफर कर रहा था। इसी दौरान उसके सीने में अचानक दर्द उठा और वह बेहोश हो गया। ड्यूटी पर तैनात कॉन्‍स्‍टेबल संजय कुमार व होमगार्ड सुरेश ने जैसे ही उस व्यक्ति की हालत देखी, उसकी मदद के ल‍िए पहुंच गए। कॉन्‍स्‍टेबल संजय कुमार व होमगार्ड सुरेश सीपीआर देकर व्यक्ति की जान बचा ली। इसके बाद उपचार के ल‍िए अस्पताल भेजा।

    यह भी पढ़ें: Tehri: थत्यूड़ में डाक्टरों के कमी के चलते स्वास्थ्य सेवा का बुरा हाल, दो चिकित्सकों के भरोसे 60 हजार की आबादी

    डीजीपी अशोक कुमार ने जमकर की तारीफ 

    डीजीपी अशोक कुमार ने एक्‍स पर वीड‍ियो शेयर करते हुए ल‍िखा, ''टिहरी गढ़वाल में कांस्टेबल संजय कुमार व होमगार्ड सुरेश की सूझबूझ से एक व्यक्ति की जान बच गई! दिल्ली से आये 45 साल का एक व्यक्ति कार से सफर कर रहा था। भद्रकाली चौकी पर अचानक सीने में दर्द होने के कारण बेहोश हो गया। कांस्टेबल संजय कुमार व होमगार्ड सुरेश वहां पर ड्यूटी पर तैनात थे। जैसे ही उन्होंने उस व्यक्ति को बेहोश हुआ देखा, उसकी मदद को आ गए।

    CPR देकर बचाई व्‍यक्‍त‍ि की जान

    सीपीआर देकर व्यक्ति की जान बचा ली। इसके बाद उपचार हेतु अस्पताल भेजा, जहां से स्वास्थ लाभ लेने के बाद वे गन्तव्य को प्रस्थान कर गए। बहुत शाबाशी संजय व सुरेश।''