Uttarakhand G20 Summit: नरेंद्रनगर में चल रहे जी-20 सम्मेलन में मौसम की बाधा, तूफान से बिगड़ी व्यवस्था
ऋषिकेश नरेंद्रनगर में चल रहे जी-20 शिखर सम्मेलन में मौसम की बाधा। होटल द वेस्टिन रिसार्ट एंड स्पा हिमालयाज के बाहर सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा गाला डिनर के लिए हैंगर तैयार किया गया था। आंधी तूफान से व्यवस्था बिखर गई जिसके बाद अब सांस्कृतिक कार्यक्रमों का स्थान बदला जा रहा है।