Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टिहरी में ट्रक खाई में गिरा, चालक समेत दो की मौत

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sat, 18 Feb 2017 07:00 AM (IST)

    टिहरी में आज दोपहर एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। इस हादसे में चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई।

    टिहरी में ट्रक खाई में गिरा, चालक समेत दो की मौत

    टिहरी, [जेएनएन]: आज दोपहर ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। इससे चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई।

    पुलिस के अनुसार, आज सुबह एक ट्रक (यके 07 सीए 0953) उत्तरकाशी से ऋषिकेश जा रहा था। टिहरी कण्डीसौड़ में ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर रतनोगाड़ के पास बोरसारी तोक में चालक ने ट्रक से नियंत्रण खो दिया। इससे ट्रक खाई में जा गिरा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: शिक्षिका को कैश वैन कुचला, अस्पताल में मौत

    हादसे में चालक समेत दो लोगाों की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने खाई से शवों को निकाला। मृतक चालक की पहचान बचनलाल (44वर्ष) पुत्र कमलूलाल निवासी ग्राम जस्टवाड़ी उत्तरकाशी के रूप में हुई, जबकि परिचालक की पहचान जसपाल पंवार (20वर्ष) पुत्र प्यार सिंह के रूप में हुई है।

    यह भी पढ़ें: चुनाव ड्यूटी से लौट रहे थे दो जूनियर इंजीनियर, उनकी कार भागीरथी नदी में गिरी; मौत