Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टिहरी जेल में बंदियों ने सीखा योग और ध्यान

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 27 Jan 2021 05:27 PM (IST)

    जिला कारागार टिहरी में बंदियों को आर्ट आफ लिविग की तरफ से योग और ध्यान का अभ्यास कराया गया।

    Hero Image
    टिहरी जेल में बंदियों ने सीखा योग और ध्यान

    जागरण संवाददाता, नई टिहरी: जिला कारागार टिहरी में बंदियों को आर्ट आफ लिविग की तरफ से योग और ध्यान का अभ्यास कराया गया। इस अवसर पर बंदियों के बीच खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई, जिसमें विजेता बंदियों को जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने पुरस्कार प्रदान किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को जिला कारागार टिहरी में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि बंदियों के बीच योग और ध्यान का अभ्यास बंदियों की सोच बदलने में असरदार होता है। जिला कारागार का यह बेहतरीन प्रयास है। इस अवसर पर बंदियों के बीच शतरंज, लूडो और अन्य इंडोर प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसके विजेताओं को जिलाधिकारी ने पुरस्कार प्रदान किए। महिला बंदियों को भी पहली बार योग और ध्यान के अलावा खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने का अवसर दिया गया। कार्यक्रम के दौरान बंदियों ने इस अभ्यास शिविर के आयोजन के लिए जेल प्रशासन का धन्यवाद दिया। जेल अधीक्षक अनुराग मलिक ने बताया कि चार दिवसीय योग और ध्यान शिविर के दौरान चार बंदियों को प्रशिक्षक के तौर पर तैयार किया गया है। अब वह नियमित बंदियों को प्रशिक्षण देंगे। हमारी सोच है कि जेल को सुधार गृह के तौर पर बनाया जाए। ध्यान शिविर से बंदियों में काफी परिवर्तन आया है। आर्ट ऑफ लिविग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर ने इस दौरान बंदियों को ऑनलाइन संबोधित भी किया। इस अवसर पर डिप्टी जेलर एसएस राणा, अक्षय, मुकेश, देवेश और सुकीर्ति आदि मौजूद रहे।

    ---------

    टिहरी जेल ने बनाया रिकार्ड

    कोरोना काल के बाद पूरे देश में सिर्फ टिहरी जिला कारागार में ही ऑफलाइन योग और ध्यान का शिविर आयोजित कराया गया है। इस रिकार्ड को बनाने पर जेल अधीक्षक अनुराग मलिक ने कहा कि कोरोना काल में पूरे देश और दुनिया में अन्य स्थानों में ऑनलाइन अभ्यास शिविर संचालित किए जा रहे थे। लेकिन टिहरी जेल में ऑफलाइन अभ्यास कराया गया। इस दौरान शारीरिक दूरी और मास्क का प्रयोग किया गया।