Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम का बिगड़ा मिजाज कर रहा स्वास्थ्य खराब, मरीजों की संख्या पहले रहती थी 15 से 20, अब हुई 50

    नई टिहरी में मौसम बदलने से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं जिससे सर्दी जुकाम और बुखार के मरीजों की संख्या जिला अस्पताल बौराड़ी में बढ़ गई है। पहले जहां 15-20 मरीज आते थे अब 50 मरीज पहुंच रहे हैं। अस्पताल प्रशासन ने सलाह दी है कि ठंडे पदार्थों से बचें गर्म कपड़े पहनें गुनगुना पानी पिएं और दिक्कत होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

    By Jagran NewsEdited By: Nirmala Bohra Updated: Wed, 04 Jun 2025 06:42 PM (IST)
    Hero Image
    मौसम का बिगड़ा मिजाज कर रहा स्वास्थ्य खराब। प्रतीकात्‍मक

    जागरण संवाददाता, नई टिहरी। नई टिहरी शहर में बीते कुछ दिनों से मौसम के बिगड़े मिजाज ने स्थानीय लोगों की दिक्कतें बढ़ा दी हैं। जून में बदले इस मौसम से लोग बीमार होने लगे हैं। इसके चलते जिला अस्पताल बौराड़ी में बीते कुछ दिनों से बड़ी संख्या में सर्दी, जुकाम, बुखार, गले मे दर्ज के मरीज पहुंच रहे हैं। इसको लेकर जिला अस्पताल प्रशासन ने लोगों के लिए स्वास्थ्य संबंधी एडवाइजरी भी जारी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला मुख्यालय नई टिहरी सहित आसपास के क्षेत्र में बीते कई दिनों से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। लगातार वर्षा व बादल छाए रहने के कारण मौसम में ठंडक भी बढ़ गई है। शाम के समय बर्फीली हवाएं लोगों के लिए दुश्वारियां खड़ी कर रही हैं। इसके चलते मई व जून में भी लोगों को सर्दी से ठिठुटने को मजबूर होना पड़ रहा है। अचानक गर्मी व सर्दी एक साथ होने से स्थानीय लोग बीमार भी पढ़ने लगे हैं।

    इसके चलते जिला अस्पताल बौराड़ी में सर्दी जुकाम व ठंड से जुड़ी बीमारियों के मरीजों की संख्या में भी बीते दिनों में बढ़ोतरी हुई है। जिला अस्पताल में रोजाना औसतन 150 मरीजों में से 50 मरीज सर्दी, जुकाम, बुखार, गले में दर्द के पहुंच रहे हैं, जबकि पहले तक यह संख्या सिर्फ 15 से 20 के बीच ही रहती थी।

    ऐसे में जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. अमित राय ने लोगों को सलाह दी है कि मौसम के सर्दी व गर्मी में परिवर्तन के दौरान ठंडे खाद्य पदार्थों का उपयोग न करें। हल्की सर्दी होने पर भी गर्म कपड़े पहने रहे। खासकर सुबह व शाम इसका विशेष ख्याल रखें।

    जितना हो सके पीने के लिए गुनगुने पानी का प्रयोग करें। हल्का सर्दी, जुकाम या स्वास्थ्य में दिक्कत महसूस होने पर तुरंत डाक्टर से संपर्क करें। सर्दी, जुकाम होने पर मास्क पहने। इस दौरान खासकर बुजुर्गों व बच्चों का विशेष ख्याल रखें। साथ ही, इम्यून सिस्टम बढ़ाने के लिए विटामिन सी का प्रयोग करें।