Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैदानों में गर्मी का कहर, राहत को कैम्‍पटी फॉल में उमड़े सैलानी: तस्‍वीर देख खिल जाएगा मन

    By Jagran NewsEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Sat, 14 Jun 2025 03:29 PM (IST)

    मैदानी इलाकों की तपती गर्मी से परेशान पर्यटक कैम्‍पटी फॉल में राहत पाने के लिए उमड़ रहे हैं। दिल्ली और हरियाणा से आए पर्यटकों ने झरने की सुंदरता और जल क्रीड़ा का आनंद उठाया। गर्मी से निजात के लिए वह मसूरी के बाद कैम्पटी फॉल का झरना घूमने आए।पर्यटकों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

    Hero Image
    पर्यटन स्थल कैम्पटी फॉल में उमड़ी पर्यटकों की भीड़। जागरण

    संवाद सूत्र, नैनबाग। मैदानी क्षेत्रों में तपती गर्मी के सताते ही पर्यटक इससे निजात पाने के लिए भारी संख्या में कैम्पटी फॉल झरने में उमड़ रहे हैं। यहां पर्यटक प्रकृति के आगोश में सुंदर जल प्रपात झरने में स्नान का लुत्‍फ उठा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रखंड जौनपुर के अंतर्गत पर्यटन स्थल कैम्पटी फॉल में विभिन्न प्रदेशों से भारी संख्या में पर्यटक और सैलानी पहुंच रहे हैं। जहां सुंदर व अद्भुत झरना हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है। मैदानी क्षेत्रों में बारिश न होने के कारण गर्मी अपने चरम पर है। जिसके चलते खासकर मैदानी क्षेत्रों में लोगों का गर्मी से बुरा हाल है।

    इस भीषण गर्मी से निजात पाने और झरने का आनंद उठाने के लिए कैम्पटी फॉल में इन दिनों पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है। दिल्ली से आए पर्यटक अभिषेक व शिवानी ने बताया कि उन्होंने दिल्ली में भीषण गर्मी होने के कारण पहाडों की ओर रुख किया।

    कैम्पटी फॉल का झरना आकर्षक है और यहां जल क्रीड़ा कर उन्हें आनंद की प्राप्ति हुई है। हरियाणा से आए शिवपाल व आरती ने बताया कि गर्मी का पारा 45 डिग्री तक पहुंच गया है। गर्मी से निजात के लिए वह मसूरी के बाद कैम्पटी फॉल का झरना घूमने आए। जहां उन्होंने जमकर लुत्‍फ उठाया है।। जिसको लेकर सुरक्षा की दृष्टि से यहां अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। - संजय मिश्रा, थानाध्यक्ष, कैम्पटी