Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand: वाह रे मास्‍टर साहब! अर्धवार्षिक परीक्षा में पेपर बांटकर स्कूल से नदारद; भगवान भरोसे बच्चे

    Uttarakhand News उत्तराखंड के प्रतापनगर ब्लॉक के घंडियाल गांव के प्राइमरी स्कूल में शिक्षकों की लापरवाही का मामला सामने आया है। अर्धवार्षिक परीक्षा के दौरान दोनों शिक्षक स्कूल से नदारद हो गए जिससे छात्र-छात्राएं परेशान हो गए। ग्रामीणों ने स्कूल का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिसके बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया है। अब शिक्षा विभाग मामले में कार्यवाही की बात कह रहा है।

    By Anurag uniyal Edited By: Nirmala Bohra Updated: Sun, 27 Oct 2024 07:33 PM (IST)
    Hero Image
    Uttarakhand News: पेपर बांटकर शिक्षक स्कूल से नदारद, भगवान भरोसे बच्चे

    संवाद सूत्र,लंबगांव। Uttarakhand News: प्रतापनगर के घंडियाल गांव प्राइमरी स्कूल में फिर से शिक्षा विभाग की साख पर बट्टा लगाने वाला कारनामा सामने आया है। स्कूल में अर्धवार्षिक परीक्षा के दौरान पेपर और कॉपी बांटने के बाद शिक्षक महोदय भगवान भरोसे बच्चों को छोड़कर नदारद हो गये। उसके बाद स्कूल में पहुंचे ग्रामीणों ने जब स्कूल के हाल का वीडियो बनाया तो मामला सामने आया। अब शिक्षा विभाग मामले में कार्यवाही की बात कह रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतापनगर ब्लॉक के घंडियाल गांव में बीते शनिवार को बच्चों की अर्धवार्षिक परीक्षा के दौरान दोनों शिक्षक स्कूल से नदारद हो गये। एक शिक्षक तो स्कूल में आये ही नहीं और दूसरे शिक्षक ने छात्रों को कॉपी और प्रश्नपत्र दिये और उसके बाद विद्यालय से नदारद हो गये। इस दौरान जब गांव के प्रधान बलबीर रावत वहां पहुंचे तो उन्होंने स्कूल में छात्र-छात्राओं को पूछा कि शिक्षक कहां गये तो छात्रों ने बताया कि गुरुजी ने कॉप्ी बांटी और उसके बाद कहीं चले गये।

    यह भी पढ़ें- 16 दिन बाद मिला Rishikesh से किडनैप छात्र का शव, हत्यारा गिरफ्तार; गे चैटिंग एप से जुड़ा मामला

    प्रधान बलबीर रावत स्कूल में रहे

    एक घंटे तक प्रधान बलबीर रावत स्कूल में रहे, लेकिन स्कूल में कोई भी शिक्षक नहीं आया। इस पूरे घटनाक्रम का प्रधान बलबीर रावत ने वीडियो बनाया। इस मामले में प्रधान बलबीर रावत ने कहा कि स्कूल में अर्धवार्षिक परीक्षा के दौरान बच्चों को इस तरह अकेले छोड़ना सही नहीं है।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand Crime: आठवीं की छात्रा से दुष्कर्म, मां अस्पताल लेकर पहुंची तो निकली दो माह की गर्भवती

    इस तरह से तो बच्चाें का भविष्य चौपट हो जायेगा। सभी ग्रामवासी दोनों शिक्षकों के स्थानांतरण की मांग करते हैं। अगर दोनों शिक्षकों का स्थानांतरण नहीं किया गया तो कोई भी अपने बच्चों को विद्यालय में नहीं भेजेगा। इस मामले में अब शिक्षा विभाग जांच की बात कह रहा है।

    मामला अभी मेरे संज्ञान में नहीं है। अगर ऐसा हुआ है तो यह गंभीर बात है। इस मामले में उचित कार्यवाही की जायेगी। - वीके ढौंडियाल, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा टिहरी गढ़वाल

    नेल्डा में भी आया था मामला सामने

    जाखणीधार ब्लॉक के नेल्डा जूनियर हाइस्कूल में भी कुछ दिन पहले ऐसा ही मामला सामने आया था। स्कूल में शिक्ष्ज्ञक के अनुपस्थित रहने पर बच्चों ने खुद ही अपनी परीक्षा कराई थी। मामला दैनिक जागरण में प्रकाशित होने के बाद इसमें डीएम मयूर दीक्षित ने कड़ा एक्शन लेते हुये लापरवाही करने वाले शिक्षक को निलंबित कर दिया था। उसके बाद भी शिक्षक अभी स्कूलों में लापरवाह अंदाज में कार्य कर रहे हैं।