खराब सड़क के कारण स्कूटी खाई में गिरी, एक की मौत
स्कूटी पर सवार होकर दो व्यक्ति ऋषिकेश से गांव जा रहे थे। रास्ते में स्कूटी रपटकर गहरी खाई में गिर गई। जिसमें एक की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रुप ...और पढ़ें

ऋषिकेश, [जेएनएन]: स्कूटी पर सवार होकर दो व्यक्ति ऋषिकेश से गांव जा रहे थे। रास्ते में स्कूटी रपटकर गहरी खाई में गिर गई। जिसमें एक की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया।
जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड के देहरादून जनपद स्थित ऋषिकेश के ग्राम सिलकणि, दोगी टिहरी गढ़वाल निवासी सूरत सिंह (75 वर्ष) पुत्र चंदन सिंह अपने रिश्तेदार भंवर सिंह के साथ स्कूटी पर गांव की ओर जा रहे थे।
पढ़ें:-धनोल्टी के पास कार खाई में गिरी, एक की मौत, दो घायल
ऊबड़-खाबड़ मार्ग पर अचानक स्कूटी रपट गई जिससे सूरत सिंह गहरी खाई में जा गिरे, जहां उनकी मौत हो गई। सूचना पाकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य सरदार सिंह पुंडीर, भगवान सिंह, धर्म सिंह आदि ग्रामीण मौके पर पहुंचे सूरत सिंह के शव को करीब 70 मीटर गहरी खाई से बाहर निकाला। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।