अनुसूचित जाति को तय राशि इसी वर्ग पर ही हो खर्च
संवाद सहयोगी, नई टिहरी: राज्य अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पीसी गोरखा ने अधिकारियों को निर्देश दि

संवाद सहयोगी, नई टिहरी: राज्य अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पीसी गोरखा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला, राज्य योजना व केंद्र पोषित योजनाओं में अनुसूचित जाति वर्ग के लिए निर्धारित धनराशि को इसी वर्ग पर ही खर्च किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों के अंतर्गत जो प्रतिशत अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्रों के लिए निर्धारित है, वे निर्माण कार्य अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्रों में ही कराए जाएं।
विकास भवन सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में राज्य अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पीसी गोरखा ने कहा कि मुर्गीपालन, बकरीपालन, गाय, मस्त्यपालन आदि का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। साथ ही इन योजनाओं को मनरेगा से जोड़कर बकरीबाड़ा, मुर्गीबाड़ा, गोशाला तथा मत्स्य तालाब बनवाकर इसका लाभ लाभार्थियों को दिया जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले में विकासखंडवार सर्वे कार्य करवाकर आवासविहीन लोगों का डेटा तैयार कर लिया जाए। पर्यटन विकास योजनाओं की समीक्षा के दौरान उन्होंने पर्यटक अधिकारी को निर्देश दिए कि पर्यटन विकास योजनाओं के अंतर्गत योजनाओं का चयन इस प्रकार से किया जाए कि अनुसूचित जाति वर्ग के लोग व्यक्तिगत लाभार्थी के रूप में इसका लाभ ले सकें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि एलोपैथिक, आयुर्वेदिक, होमोपैथिक विभागों के चिकित्सक एससी बाहुल्य क्षेत्रों में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन कर टीकाकरण, स्वास्थ्य परीक्षण व दवा वितरण कर जनता को लाभान्वित करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नमामि बंसल, पीडी डीआरडीए आनंद सिंह भाकुनी, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी पीएस रावत, जिला शिक्षाधिकारी एसएस बिष्ट, ईई जल निगम आलोक कुमार, रोशन लाल आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।