टिपरी-सुरीधार सड़क का निर्माण कार्य शुरू
संवाद सहयोगी, नई टिहरी: टिपरी- सुरीधार मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। शुक्रवार को टिहरी
संवाद सहयोगी, नई टिहरी: टिपरी- सुरीधार मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। शुक्रवार को टिहरी के विधायक धन सिंह नेगी ने सड़क निर्माण का विधिवत उद्घाटन किया। इससे अब ग्रामीणों को जल्द ही सड़क सुविधा का लाभ मिलेगा।
तीन किमी लंबे इस मोटर मार्ग का दो करोड़ 14 लाख रुपये की लागत से निर्माण कार्य कराया जाएगा। इससे टिपरी गांव, टिपरी इंटर कालेज सहित आस-पास के गांव को लाभ मिलेगा। इस अवसर पर विधायक धन सिंह नेगी ने कहा कि गांवों को सड़क से जोड़ना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि अभी तक 38 सड़कों का वह शिलान्यास कर चुके हैं, जिन पर तेजी से कार्य चल रहा है और जल्द गांवों को सड़क सुविधा मिल सकेगी। इस अवसर पर विधायक ने अधिकारियों को भी सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने के निदेश दिए। विधायक ने कहा कि जो गांव सड़क सुविधा से वंचित हैं, उन्हें भी शीघ्र सड़क सुविधा से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में जनता को भी सहयोग करना करना चाहिए। साथ ही जो भी कार्य हो रहे हैं, उन पर जनता को भी नजर रखी होगी। इस अवसर पर प्रधान महाजन पंवार, पूर्व प्रमुख जाखणीधार बेवी असवाल, भाजपा मीडिया प्रभारी रविद्र सेमवाल, उदय रावत, मेहरबान सिंह, देवेंद्र राणा आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।