Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टिहरी: डोबरा-चांठी में पिकअप दुर्घटनाग्रस्त, एसडीआरएफ ने चालक को बचाया

    नई टिहरी के डोबरा-चांठी में एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एसडीआरएफ टीम ने तत्परता दिखाते हुए गहरी खाई में गिरे वाहन से चालक को सुरक्षित निकाला और उसे अस्पताल पहुंचाया। चालक रमेश रावत मामूली रूप से घायल है और खतरे से बाहर है। पुलिस और एसडीआरएफ ने संयुक्त रूप से बचाव अभियान चलाया। चालक को मामूली चोटें आई हैं।

    By Jagran NewsEdited By: Nirmala Bohra Updated: Sat, 05 Jul 2025 02:40 PM (IST)
    Hero Image
    खाई में फंसे वाहन से चालक को रेस्क्यू करती एसडीआरएफ की टीम।। जागरण

    जागरण संवाददाता, नई टिहरी। कोतवाली नई टिहरी क्षेत्र में डोबरा-चांठी के पास बीते शुक्रवार की रात्रि को एक पिकअप अनियंत्रित होकर सौ मीटर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें सवार चालक को एसडीआरएफ की टीम वाहन से सुरक्षित रेस्क्यू कर उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। चालक को मामूली चोटें आई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसडीआरएफ प्रभारी निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार की अर्धरात्रि करीब 12:20 बजे पुलिस चौकी कोटी कालोनी से एसडीआरएफ को सूचना प्राप्त हुई कि डोबरा-चांठी के पास एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गया है।

    उक्त सूचना पर तत्काल कोटी कालोनी पोस्ट से एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची। जहां टीम ने रात्रि के अंधेरे व कठिन परिस्थितियों के बावजूद जिला पुलिस के संयुक्त प्रयास से रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया। उक्त वाहन डोबरा-चांठी के पास अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। वाहन में एक ही व्यक्ति (चालक) सवार था।

    टीम ने गहरी खाई में फंसे वाहन तक पहुंच बनाई और उसमें फंसे चालक रमेश रावत (35) पुत्र भरत सिंह रावत निवासी ग्राम डांग, भलदियाना, टिहरी गढ़वाल को खाई से सकुशल बाहर निकालकर एंबुलेंस सेवा के माध्यम से जिला अस्पताल, बौराड़ी पहुंचाया। जहां उसका उपचार जारी है और फिलहाल चालक खतरे से बाहर है।