Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमर बलिदानी श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि पर किया नमन

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 26 Jul 2020 06:15 AM (IST)

    श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि गढ़वाल मंडल के विभिन्न जिलों में सादगी से मनाई गई।

    अमर बलिदानी श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि पर किया नमन

    जागरण टीम गढ़वाल : टिहरी जनक्रांति के नायक अमर बलिदानी श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि गढ़वाल मंडल के विभिन्न जिलों में सादगी से मनाई गई। कोरोना संक्रमण को देखते हुए शारीरिक दूरी का पालन कर विचार गोष्ठी व पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर अमर बलिदानी की प्रतिमा व चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी गई। वहीं, कोविड-19 के चलते इस बार जिला कारागार नई टिहरी में रखी अमर बलिदानी श्रीदेव सुमन की राजशाही के दौर की लोहे की बेड़ियों के नगरवासी दर्शन नहीं कर पाए। श्रीदेव सुमन के पैतृक गांव जौल में भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई टिहरी : जिला मुख्यालय में डीएम मंगेश घिल्डियाल ने जिला कारागार पहुंचकर श्रीदेव सुमन की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए और कारागार परिसर में कनेर का पौधा रोपित किया। उन्होंने कहा गत वर्ष सुमन दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए थे, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के चलते सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत कार्यक्रमों का आयोजन नहीं हो पाया। इस मौके पर सीडीओ अभिषेक रूहेला, एडीएम शिवचरण द्विवेदी, पुलिस उपाध्यक्ष जूही मनराल, जेलर रामेश्वर सिंह राणा आदि मौजूद थे।

    वहीं, श्रीदेव सुमन के पैतृक गांव जौल में पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय व कांग्रेसियों ने श्रीसुमन को याद कर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इस अवसर पर सुमना रमोला, दर्शनी रावत, राजेंद्र डोभाल, देवेंद्र नौडियाल, अनिल बड़ोनी, दर्मियान सिंह भंडारी आदि मौजूद थे। वहीं, कंडीसौड़, घनसाली, नैनबाग, नरेंद्रनगर आदि जगह पर भी सुमन की पुण्यतिथि सादगी से मनाई गई।

    कोटद्वार : राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कलालघाटी में अमर शहीद श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम के अंतर्गत आम, अमरूद व गिलोय आदि के पौधे रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। वहीं, सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता की अलख भी जगाई। एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मंजू कपरवाण ने कहा कि श्रीदेव सुमन को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी, जब हम सभी अपने कर्तव्यों को निर्वहन कर देश सेवा में योगदान दें। कार्यक्रम में इको क्लब प्रभारी सावित्री रावत, मनोज भंडारी, सरिता देवी, चंद्रप्रकाश, वीरेंद्र सिंह व मुनेश सिंह आदि मौजूद रहे। उधर, जहरीखाल के अंतर्गत इंटर कॉलेज दुधारखाल में भी राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े स्वयंसेवियों ने पौधारोपण किया।

    लैंसडौन : श्रीदेव सुमन की 86वीं पुण्यतिथि पर राजकीय बालिका कन्या इंटर कॉलेज में पौधारोपण किया गया। इस मौके पर बीईओ जयहरीखाल रामेश्वरी बड़वाल ने कहा की श्रीदेव सुमन के योगदान को भुलाया नही जा सकता। इस मौके पर विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्य मुक्ता नेगी, ललिता ड्यूड़ी, जौनी पांडेय, कुमुद थपलियाल दीप्ति गुसाई आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

    पोखरी : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में श्रीदेव सुमन के बलिदान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन कर उनके चित्र पर माल्यार्पण श्रद्धा सुमन अíपत किए गए। महाविद्यालय परिसर में प्राध्यापकों और छात्र-छात्राओं द्वारा सफाई कर पौधारोपण किया गया। हिदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नंदकिशोर चमोला ने श्रीदेव सुमन के बलिदान, शौर्य एवं उनके जीवन चरित्र के विषय में बताया और सुमन के नैतिक मूल्यों पर चलने का आह्वान किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एमएस. चौहान, डॉ. वर्षा सिंह, डॉ. आरती, छात्र संघ अध्यक्ष अभिषेक बत्र्वाल सहित अन्य प्राध्यापक, कर्मचारी व छात्र मौजूद थे।

    गोपेश्वर : श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि पर नेहरू युवा केंद्र ने कुजौं मैकोट में पौधारोपण अभियान चलाया। बंजर भूमि पर पीपल, सुरांई व अन्य प्रजातियों के पौधे रोपे गए। पौधारोपण से पहले पौधों की पूजा अर्चना की गई। केंद्र के समन्वयक डॉ. योगेश धस्माना ने कहा कि वन व पर्यावरण लोक संस्कृति का अहम हिस्सा पहले से रहे हैं। इसी वजह से हमारी संस्कृति को अरण्य संस्कृति भी कहा जाता है। इस मौके पर नमामि गंगे के परियोजना अधिकारी देवेन्द्र दानू, मोहन सिंह, ताजवर सिंह भंडारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेन्द्र सिंह नेगी, मुकेश भंडारी, मुन्नी देवी उपस्थित थे।

    उत्तरकाशी/पुरोला : श्री देव साहित्य एवं कला स्मृति मंच उत्तरकाशी की ओर से हनुमान चौक स्थित अमर बलिदानी श्रीदेव सुमन की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। मंच के अध्यक्ष नागेन्द्र थपलियाल ने कहा कि कोरोना के कारण इस वर्ष पौधारोपण, सम्मान समारोह आदि कार्यक्रम स्थगित किए गए हैं। कार्यक्रम में शैलेन्द्र नौटियाल, प्रताप सिंह बिष्ट 'संघर्ष', उमेश प्रसाद बहुगुणा, प्रताप पोखरियाल, रविद्र नौटियाल, डॉ. कुसुम आदि मौजूद थे। वहीं, रामचंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी में श्रीदेव सुमन के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की गई। इस मौके पर प्रभारी प्राचार्य प्रो. वसन्तिका कश्यप , प्रो. महेंद्र पाल परमार, प्रो. विश्वनाथ राणा, डॉ. दिवाकर बौद्ध, डॉ. आकाश चंद्र मिश्र आदि मौजूद थे।

    उत्तराखंड क्रांतिदल ने भी अपने कार्यालय में श्रीदेव सुमन को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वहीं पुरोला में नगर पंचायत कार्यालय, तहसील, महाविद्यालय प्रशासन की ओर से श्रीदेव सुमन दिवस मनाया गया। महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने परिसर में रीठा, डैंकड़, आम, अमरूद के पौधों का रोपण किया। नगर पंचायत कार्यलय में नगर अध्यक्ष हरिमोहन नेगी व कर्मचारियों के साथ श्रीदेव सुमन के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर नगर पंचायत परिसर में पौधा रोपण किया। श्रीदेव सुमन हर युवा के लिए प्रेरणा

    श्रीनगर गढ़वाल : श्रीदेव सुमन के बलिदान दिवस पर गढ़वाल केंद्रीय विवि की एनएसएस विग के साथ ही छात्र संगठन डीएसओ और हिमालय बचाओ आंदोलन संस्था ने कार्यक्रम आयोजित कर अमर बलिदानी को नमन किया। छात्र संगठन डीएसओ ने गोला पार्क में मेरा रंग दे बसंती चोला जनगीत के साथ पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। डॉ. मुकेश सेमवाल, रेशमा, मनीषा आदि ने विचार व्यक्त किए। हिमालय बचाओ आंदोलन और पर्वतीय विकास शोध केंद्र के संयुक्त आयोजित कार्यक्रम में समीर रतूड़ी, अरविद दरमोड़ा, जगदम्बा प्रसाद रतूड़ी, डॉ. एआर डंगवाल, प्रेमबल्लभ नैथानी आदि ने विचार व्यक्त किए। विवि की एनएसएस इकाई ने श्रीदेव सुमन का कृतित्व एवं व्यक्तित्व वर्तमान परिपेक्ष्य विषय पर ऑनलाइन कार्यशाला की। विवि के डीएसडब्ल्यू प्रो. पीएस राणा ने श्रीदेव सुमन के बलिदान और संघर्षशील जीवन पर चर्चा की। विवि के एनएसएस समन्वयक प्रो. ओके बेलवाल, एनसीसी अधिकारी डॉ. एसएस बिष्ट ने एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना के बारे में बताया। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी प्रो. एमएम सेमवाल, डॉ. ममता आर्य भी विचार व्यक्त किए।

    वहीं राइंका हिसरियाखाल में श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि पर विद्यालय परिसर में डॉ. एसएस रावत, धीरज बिष्ट, डॉ. हर्षमणि पांडे, शैलेंद्र रतूड़ी द्वारा पौधारोपण किया गया। प्राथमिक शिक्षक संगठन खिर्सू के शिक्षक सदस्यों ने विभिन्न स्थानों पर फलदार और हर्बल पौधों रोपित किए। संगठन के संरक्षक धीरेंद्र घिल्डियाल, अध्यक्ष रेखा नेगी, मनोज घिल्डियाल, आनंद पंवार, विपिन गौतम के साथ ही ग्राम प्रधान जलेथा गणेश भंडारी, गबर सिंह भंडारी, प्रसन्ना देवी, आशा देवी, मनोज कुमार, विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष आशा देवी मौजूद रहीं।

    comedy show banner
    comedy show banner