कार हादसे में सहायक बैंक प्रबंधक की मौत, दूसरा घायल
ऋषिकेश-चंबा मार्ग पर एक बलेनो कार के खाई में गिरने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया। घायल को नरेंद्रनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नई टिहरी, [जेएनएन]: नरेंद्रनगर: चंबा-ऋषिकेश राजमार्ग पर ताछला के पास कार के गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार सिंडीकेट बैंक नई टिहरी के सहायक प्रबंधक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एसबीआइ बैंक में कार्यरत सहायक प्रबंधक घायल हो गया। घायल को नरेंद्रनगर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून के लिए रेफर किया गया।
घटनाक्रम के अनुसार सोमवार सुबह करीब 9.30 बजे देहरादून से नई टिहरी आ रही कार ताछला के समीप खाई में जा गिरी, जिसमें गाड़ी चला रहे सहायक प्रबंधक हिमांशु बर्तवाल (27 वर्ष) पुत्र भजन सिह निवासी एकता एन्क्लेव बंजारावाला देहरादून की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सौरभ गौनियाल(33 वर्ष) पुत्र सतीश चंद्र गौनियाल निवासी शांति विहार अजबपुर देहरादून गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को नरेंद्रनगर अस्पताल में उपचार के बाद देहरादून के लिए रेफर किया गया है।
हिमांशु सिंडीकेट बैंक में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे और घायल सौरभ गौनियाल नई टिहरी में एसबीआइ में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। सूचना पर थाना नरेंद्रनगर के प्रभारी निरीक्षक रामकिशोर सकलानी व चौकी प्रभारी जाजल राजेंद्र असवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव व घायल को खाई से निकाला। दोनों कार सवार देहरादून से नई टिहरी अपने-अपने कार्यालय आ रहे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।