नई टिहरी में बनाई जाएगी अस्थाई जेल
जागरण संवाददाता नई टिहरी लॉकडाउन के दौरान जेल में किसी भी नए बंदी को न लाने के निदे
जागरण संवाददाता, नई टिहरी: लॉकडाउन के दौरान जेल में किसी भी नए बंदी को न लाने के निर्देश के बाद प्रशासन अब अस्थाई जेल बनाने पर विचार कर रहा है। इसके लिए आइटीआइ भवन, प्रताप इंटर कालेज का निरीक्षण किया गया।
गुरुवार को एसडीएफ फिचाराम चौहान और कोतवाली प्रभारी चंदन सिंह चौहान ने अस्थाई जेल के लिए आइटीआइ भवन और प्रताप इंटर कालेज का निरीक्षण किया। एसडीएम ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान अगर कोई कैदी आता है तो उसे जिला कारागार में नहीं रखा जाएगा। क्योंकि उससे अगर कोई बाहर से संक्रमित कैदी आ गया तो जेल में भी संक्रमण हो सकता है। ऐसे में इस दौरान आने वाले कैदियों के लिए अस्थाई जेल बनाई जा रही है। इसके लिए आइटीआइ और प्रताप इंटर कालेज का निरीक्षण किया है। इस मामले में नई टिहरी जिला कारागार के जेलर एसएस राणा ने बताया कि टिहरी जेल की क्षमता 150 कैदियों की है, जबकि इस वक्त यहां पर 164 कैदी हैं। जेल में पचास कर्मचारी भी हैं। ऐसे में इन सभी की सुरक्षा के लिए बाहर से किसी भी कैदी को अंदर न रखने के निर्देश हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।