देवप्रयाग को मिला नया पिन कोड
संवाद सूत्र देवप्रयाग तीर्थनगरी देवप्रयाग को आखिर नया पिन कोड मिल ही गया। दो जिलों टिहरी व प
संवाद सूत्र, देवप्रयाग: तीर्थनगरी देवप्रयाग को आखिर नया पिन कोड मिल ही गया। दो जिलों टिहरी व पौड़ी में तीर्थनगरी का विस्तार होने से यहां पिन कोड को लेकर लंबे समय से मुश्किलें बनी हुई थी, लेकिन अब देवप्रयाग तीर्थ के टिहरी जिला स्थित नगरक्षेत्र के लिए नया पिनकोड 246186 जारी कर दिया है।
विधायक कंडारी ने इसकी जानकारी देते बताया कि उत्तराखंड डाक परिमंडल की वेबसाइट पर भी इसको देखा जा सकता है। अभी तक तीर्थनगरी देवप्रयाग के पौड़ी जिला स्थित पोस्ट ऑफिस के पिन कोड 249301 का ही उपयोग होता रहा था। इस पिन कोड के साथ जब कोई अपना पता जिला टिहरी कर लिखता था तो वह इसे गलत बताता था। इससे आधार कार्ड, पासपोर्ट आदि बनवाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। देवप्रयाग टिहरी के नाम पर यहां से करीब 16 किमी दूरस्थ खरसाड़ी पोस्ट ऑफिस का पिनकोड आता था। ऐसे में ऑनलाइन आवेदन करने वाले युवाओं को उनके प्रवेश पत्र आदि उन तक नहीं पहुंच पाते थे। नगर से पासपोर्ट आवेदन करने वाले लोगों की इन्क्वायरी श्रीनगर एलआइयू को आती थी। जबकि देवप्रयाग में ही एलआइयू की यूनिट मौजूद है। आधार कार्ड में देवप्रयाग जिला टिहरी के साथ पिनकोड 249301 को गलत बताता था। ऐसे में आसपास के पोस्टऑफिसों के पिन कोड डालने पड़ते थे। तीर्थनगरी का नया पिनकोड जारी होने से अब देवप्रयाग निवासियों को लाभ मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।