आंगन में खेल रहे मासूम पर गुलदार ने किया हमला, पीछे दौड़ी मां और पकड़ी आदमखोर की पूंछ; उल्टे पैर भागा
प्रतापनगर के ओनाल गांव में एक गुलदार ने आंगन में खेल रहे चार वर्षीय बच्चे पर हमला कर दिया। बच्चे की मां अंगूरा देवी ने अदम्य साहस दिखाते हुए गुलदार से भिड़कर अपने बच्चे को बचाया। इस हमले में बच्चा घायल हो गया, लेकिन मां की बहादुरी से उसकी जान बच गई। ग्रामीणों ने साहसी मां को पुरस्कृत करने की मांग की है, और वन विभाग ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

गुलदार के हमले में घायल बच्चे की साहसी माता अंगुरा देवी।
संवाद सूत्र, लंबगांव। प्रतापनगर विकासखंड के ग्राम पंचायत ओनाल गांव में बीते सोमवार को गुलदार ने घर के आंगन में खेल रहे बच्चे पर हमला कर दिया। जिस पर अपने बच्चे को बचाने के लिए मां गुलदार से भिड़ गई। इस हमले में बच्चा गंभीर घायल हो गया। लेकिन मां के हौसले से बच्चे की जान बच गई।
क्षेत्रवासियों ने साहसी माता को पुरस्कृत करने की मांग की है। बीते सोमवार को प्रतापनगर ब्लाक के ग्राम पंचायत ओनाल गांव में रात्रि करीब 8 बजे चार वर्षीय गणेश पुत्र धनवीर सिंह घर के आंगन में खेल रहा था। इस दौरान झाड़ी में छिपे गुलदार ने बच्चे पर हमला कर दिया। बच्चे पर हमला देख अंगूरा देवी ने साहस का परिचय देते हुए गुलदार की पूंछ पकड़ ली और काफी देर तक गुलदार से संघर्ष करने के बाद अपने बच्चे को गुलदार के चंगुल से निकाल लिया।
मां के हौसले को देख गुलदार दुम दबाकर मौके से भाग निकला। इस दौरान वहां पर आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए। घायल बच्चे को ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चौंड में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को जिला अस्पताल, नई टिहरी रेफर किया गया है।
सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और बच्चे का हालचाल जाना। क्षेत्रवासियों ने बच्चे की माता अंगुरा देवी के साहस की सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कृत किए जाने की मांग की। वहीं वन वीट अधिकारी मोहित सैनी ने बताया कि बच्चे पर गुलदार के हमले के इस संबंध में उच्च अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है। पीड़ित को हर संभव मदद की जाएगी।
बच्चे पर गुलदार ने हमला किया है। टीम को मौके पर भेजा गया है। साथ आसपास के क्षेत्र में गस्त बढ़ाई जा रही है। विभाग की ओर से पीड़ित की हर संभव सहायता की जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से घरों के आसपास की झाड़ियां नियमित रूप से साफ करने की अपील की है। जिससे गुलदार या अन्य जानवर दिखाई दे सकें। - पुनीत तोमर, प्रभागीय वनाधिकारी टिहरी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।