मॉरीशस के प्रधानमंत्री पहुंचे उत्तराखंड, नरेंद्रनगर में प्राकृतिक सौंदर्य का किया दीदार
मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीन चंद्र रामगुलाम अपनी पत्नी के साथ चार दिवसीय दौरे पर नरेंद्रनगर पहुंचे। स्थानीय महिलाओं ने उनका स्वागत किया। उन्होंने ऋषिकेश के मनोरम दृश्यों को देखकर उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता की सराहना की। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी और उनके आगमन से पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

जागरण संवाददाता, नई टिहरी । मॉरीशस के प्रधानमंत्री डा. नवीन चंद्र रामगुलाम पत्नी के साथ चार दिवसीय भ्रमण पर नरेंद्रनगर पहुंचे हैं। स्थानीय महिलाओं ने स्वागत गीत के साथ उनका स्वागत किया। नरेंद्रनगर प्रवास के दौरान वह योगनगरी ऋषिकेश व धर्मनगरी हरिद्वार भी जाएंगे। इसके लिए प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
मॉरीशस के पीएम डा. रामगुलाम का काफिला शुक्रवार शाम करीब साढ़े चार बजे नरेंद्रनगर स्थित पांच सितारा आनंदा होटल पहुंचा। जहां डीएम नितिका खंडेलवाल व एसएसपी आयुष अग्रवाल ने उनका स्वागत किया। इस दौरान बड़ी संख्या में पहुंचीं स्थानीय महिलाओं ने तिलक लगाकर पारंपरिक रूप से उनका भव्य स्वागत किया।
होटल प्रबंधन की ओर से उन्हें तुलसी की माला भेंट की गई। प्रकृति के बीच शांत वातावरण में होटल पहुंचे मॉरीशस के पीएम व उनकी धर्मपत्नी वीणा रामगोपाल होटल परिसर से योगनगरी ऋषिकेश का विहंगम दृश्य देखकर अभिभूत हो गए। उन्होंने उत्तराखंड के प्राकृतिक सौंदर्य की सराहना की। उनके दौरे से उत्तराखंड में पर्यटन व संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा।
मॉरीशस के पीएम के भ्रमण को देखते हुए ढालवाला से नरेंद्रनगर वाईपास तक सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी। इस दौरान पुलिस ने इस क्षेत्र को जीरो जोन घोषित किया गया था। उनका काफिला निकलते ही यातायात बहाल किया गया।
मारीशस के प्रधानमंत्री डा. नवीनचंद्र रामगुलाम भारतीय वायुसेना के विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरे। कड़ी सुरक्षा के बीच वह सड़क मार्ग से टिहरी जिले के नरेंद्रनगर स्थित आनंदा होटल पहुंचे। एयरपोर्ट पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, डीजीपी दीपम सेठ, डीएम देहरादून सविन बंसल, एसएसपी अजय कुमार ने उनका स्वागत किया। नटराज चौक ऋषिकेश में स्कूली बच्चे उनके स्वागत में खड़े रहे। इस दौरान मार्ग पर ट्रैफिक को रोक दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।