Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मास्टर प्लान शहर का बस अड्डा बदहाल

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 21 Apr 2019 06:29 AM (IST)

    फोटो 20 एनडब्ल्यूटीपी 1 संवाद सहयोगी नई टिहरी मास्टर प्लान के तहत बसाए गए नई टिहरी क

    मास्टर प्लान शहर का बस अड्डा बदहाल

    संवाद सहयोगी, नई टिहरी:

    मास्टर प्लान के तहत बसाए गए नई टिहरी का बस अड्डा अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। वर्षो बीतने के बाद भी बस अड्डे की सुध नहीं ली गई है। जिले के एकमात्र बस अड्डे की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बस अड्डे में जगह-जगह गड्डे बने हैं जिस कारण इसकी स्थिति बदहाल बनी हुई है। हवा चलने पर परिसर धूल से धुंध हो जाती है यात्रियों को इसकी बदहाली का दंश झेलना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहने को तो यह अंतर्रराज्यीय बस अड्डा है, लेकिन बस अड्डे की बदहाली से यह बात बेमानी साबित हो रही है। बदहाल बस अड्डे में प्रवेश करते ही यहां पर गड्डे दिखने लगते हैं, जिस कारण वाहनों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। बस अड्डा बनने के काफी समय बाद से यहां से बसों का संचालन शुरू हो पाया। पुरानी टिहरी शहर डूबने के बाद नई टिहरी के बौराड़ी में बस अड्डा बनाया गया। यहां से घनसाली, श्रीनगर, देवप्रयाग, मसूरी, ऋषिकेश, उत्तरकाशी आदि के लिए बसों का संचालन होता है, लेकिन बस अड्डे की हालत सहीं नहीं है। मास्टर प्लान के तहत बस अड्डे का निर्माण भी प्लान से नहीं हो पाया है। वर्षो बीतने के बाद भी अभी तक इसकी मरम्मत नहीं हो पाई है। बस अड्डा बनने के बाद शुरू में इसका डामरीकरण किया गया था, लेकिन उसके बाद अड्डे की सुध नहीं ली गई है। डामरीकरण नहीं होने के कारण हवा चलने पर यहां पर धूल उड़ती रहती है जिस कारण यात्रियों के अलावा आस-पास के दुकानदारों को भी परेशानी होती है। यही नहीं बस अड्डे पर यात्रियों को बैठने की भी उचित व्यवस्था नहीं है।

    --------------

    उपयोग न होने से भवन बदहाल

    बौराड़ी में बस अड्डे का करोड़ों का विशाल भवन तो बना दिया गया है लेकिन उचित देखरेख के अभाव में भवन की स्थिति भी सही नहीं है। दूर से देखने में तो भवन भव्य नजर आता है लेकिन अंदर प्रवेश करते ही हकीकत सामने आती है। भवन का अभी तक सही उपयोग नहीं हो पाया जिससे इसकी साफ सफाई भी नही है। भवन के अंदर पूरी तरह गंदगी का अंबार लगा है। कई जगहों पर शीशे भी टूटे हुए हैं। भवन तो काफी बड़ा बना है लेकिन इसकी उचित देखरेख नहीं हो पा रही है। भवन के अंदर कई बार जानवर भी घुस आते हैं, जिस कारण गंदगी बनी रहती है।

    -----------

    आचार संहिता समाप्त होने के बाद इस दिशा में प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बस अड्डे के भवन के कुछ हिस्से में कर्मचारी किराए पर रहते हैं। भवन की भी नियमित सफाई की जाती है।

    राजेंद्र सजवाण

    ईओ नगरपालिका नई टिहरी