Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वन विभाग की टीम ने घायल तेंदुए को पिंजरे में किया कैद

    By Edited By:
    Updated: Fri, 19 Jul 2019 03:36 PM (IST)

    टिहरी जिले के बालगंगा रेंज के पदोखा गांव के समीप बुधवार सुबह से डेरा जमाए गुलदार (तेंदुए) को वन विभाग की टीम ने पिंजरे में कैद कर लिया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    वन विभाग की टीम ने घायल तेंदुए को पिंजरे में किया कैद

    नई टिहरी, जेएनएन। बालगंगा रेंज के पदोखा गांव के समीप बुधवार सुबह से डेरा जमाए गुलदार (तेंदुए) को वन विभाग की टीम ने पिंजरे में कैद कर लिया है। गुलदार के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। अस्वस्थ गुलदार का रेंज कार्यालय में उपचार किया गया। अब उसे चिड़ि‍यापुर रेस्क्यू सेंटर में भेजा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार सुबह से ही गुलदार बालगंगा रेंज के पदोखा गांव के समीप घूम रहा था, जिससे ग्रामीण दहशत में थे। अस्वस्थ होने के कारण गुलदार कहीं जा नहीं रहा था और गांव के पास ही आम रास्ते में पत्थर की आड़ में डेरा जमाए हुए था। सूचना पर वन विभाग की टीम बुधवार शाम को मौके पर पहुंची और गुलदार पर नजर रखनी शुरू कर दी। वन विभाग के साथ ही ग्रामीण भी पूरी रात यहां मौजूद रहे। 

    बुधवार रात 11 बजे वन विभाग की टीम ने जाल डालकर गुलदार को पकड़ लिया और उसके बाद उसे पिंजरे में कैद कर लिया। इसके बाद गुलदार को रेंज कार्यालय पिलवा में लाया गया और उपचार किया गया। गुलदार के पकड़े जाने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। बालगंगा रेंज के रेंज अधिकारी वीपी बधानी ने बताया कि बुधवार रात्रि को गुलदार को पकड़ लिया गया। बताया कि गुलदार मादा है, जो अस्वस्थ थी। रेंज कार्यालय में उसका उपचार किया गया। उन्होंने बताया कि अब वह स्वस्थ्य है और इसे चिड़ियापुर रेस्क्यू सेंटर में छोड़ा जाएगा।

    यह भी पढ़ें: पिछले साल देशभर में सबसे अधिक तेंदुओं की मौत उत्तराखंड में, पांच सौ पूरे देश में मरे NAINITAL NEWS

    यह भी पढ़ें: तेंदुए के स्‍वभाव में आया बदलाव, अध्‍ययन में सामने आई ये चौंकाने वाली बात