हिन्दी सुलेख में स्मृति और रितिका प्रथम
संवाद सहयोगी, चंबा : गजा के खेल मैदान में संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुई। इसमें राजकीय प ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, चंबा : गजा के खेल मैदान में संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुई। इसमें राजकीय प्राथमिक विद्यालय विरोगी और शिखर एकेडमी गजा का दबदबा रहा। प्रतियोगिता में पंद्रह विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया।
प्राथमिक वर्ग की 50 मीटर दौड़ में शिखर एकेडमी के कनिष्क ने पहला व राजकीय प्राथमिक विद्यालय विरोगी के साहिल नेगी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ में शिखर एकेडमी के अनिरुद्ध प्रथम व राजकीय प्राथमिक विद्यालय गौंसारी के अमित द्वितीय स्थान पर रहे। हिन्दी सुलेख में राजकीय प्राथमिक विद्यालय गौंसारी की स्मृति ने बाजी मारी। जबकि शिखर एकेडमी के अनमोल चौहान दूसरे स्थान पर रहे। अंग्रेजी सुलेख में राजकीय प्राथमिक विद्यालय विरोगी के साहिल नेगी ने पहला व राजकीय प्राथमिक विद्यालय चमोगी की अंशिका ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
उच्च प्राथमिक वर्ग हिन्दी सुलेख में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गजा की रितिका प्रथम व राउमावि टिगरी के नीरज द्वितीय स्थान पर रहे। इसी वर्ग में अंग्रेजी सुलेख में शिखर एकेडमी की अनिका व शिवानी क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे। मानचित्र प्रतियोगिता में राउमावि ओणी के अर्जुनपाल और अभिनव ने क्रमश: पहला व दूसरा स्थान प्राप्त किया। इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन राइंका गजा के प्रधानाचार्य द्वारिकानाथ ने किया। इस अवसर पर राजेन्द्र चौहान, राजेन्द्र सजवाण, विजयपाल मखलोगा, प्यारेलाल सेमवाल, राम सिंह मखलोगा, दिनेश नेगी, राकेश रावत आदि मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।