चारधाम यात्रा पर आए बेंगलुरु के तीर्थयात्री की हार्ट अटैक से मौत, अब तक 23 श्रद्धालुओं की गई जान
बेंगलुरु से चारधाम यात्रा पर आए एक 76 वर्षीय तीर्थयात्री पी. रवि कुमार की केदारनाथ जाते समय हार्ट अटैक से दुखद मौत हो गई। वह 26 लोगों के समूह का हिस्सा थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिवार को सूचित कर दिया है। इस साल यात्रा में अब तक 23 तीर्थयात्रियों की जान जा चुकी है।

संवाद सूत्र, जागरण, कंडीसौड़ । चारधाम यात्रा पर आए बेंगलुरु निवासी एक तीर्थयात्री की बस से केदारनाथ जाने के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। थाना छाम पुलिस ने तीर्थयात्री के स्वजन को सूचना देने के साथ ही शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल टिहरी भिजवाया है।
थाना छाम के पुलिस उपनिरीक्षक जुगल किशोर भट्ट ने बताया कि पी. रवि कुमार (76) पुत्र लक्ष्मण मूर्ति निवासी बेंगलुरु, कर्नाटक अपने 26 सदस्यीय ग्रुप के साथ बस से चारधाम यात्रा पर आए थे।
यमुनोत्री-गंगोत्री यात्रा करने के बाद वह बुधवार को केदारनाथ जा रहे थे कि एक बजे के करीब छाम थाना क्षेत्रांतर्गत कमांद-कोटीगाड के पास वह बस में बेहोश हो गए। सूचना पर पहुंची थाना छाम पुलिस ने यात्री को नजदीकी अस्पताल कमांद पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया।
पुलिस की ओर से मृतक के स्वजन को सूचना दे दी गई है। बता दें, इस वर्ष अब तक चारधाम यात्रा पर आए करीब 23 तीर्थ यात्रियों की स्वास्थ्य कारणों से मौत हो चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।