फर्जी IAS अधिकारी बन नोएडा के शख्स से डेढ़ लाख और फोन ठगने का आरोपी गिरफ्तार
कैंपटी पुलिस ने नोएडा के एक व्यक्ति से फर्जी आईएएस बनकर ठगी करने वाले आरोपी शशि चंद प्रजापति को प्रयागराज से गिरफ्तार किया। आरोपी ने खुद को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बताकर पीड़ित से ₹1.5 लाख और एक मोबाइल फोन ठगा था। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।
संवाद सूत्र, नैनबाग । फर्जी आइएएस अधिकारी बन नोएडा के व्यक्ति से डेढ़ लाख रुपये और फोन ठगने के आरोपित को थाना कैंपटी पुलिस ने प्रयागराज, उप्र से दबोच लिया। पुलिस ने यहां लाकर आरोपित को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। बता दें, आरोपित शशि चंद प्रजापति मूल रूप से सराय शेरखा, जमताली, रानीगंज, प्रतापगढ़ का निवासी है और वह हरवारा, धूमगंज, प्रयागराज में किराये पर रह रहा था।
कैंपटी थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत ने बताया कि 22 अगस्त को सुपर टेक, इको बिलेड़ (1), ग्रेटर नोएडा, उप्र निवासी अभिषेक गोस्वामी ने थाने में तहरीर देकर बताया था कि शशि चंद नामक व्यक्ति ने खुद को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट चंपावत बताकर नैनबाग क्षेत्र में उससे डेढ़ लाख रुपये और एक सैमसंग गैलेक्सी मोबाइल फोन ठग लिया।
शशि चंद को प्रयागराज से किया गिरफ्तार
पुलिस ने तहरीर के आधार पर शशि चंद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की थी। अब उसकी लोकेशन मिलने पर पुलिस टीम ने आरोपित शशि चंद को प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया। बताया कि शशि शातिर किस्म का पेशेवर अपराधी है। वह खुद को 2019 बैच का आइएएस अधिकारी बताकर छोटे रैंक के अधिकारियों व आम जनता से ठगी करता था। उसके खिलाफ प्रयागराज में भी ठगी के छह मुकदमे दर्ज हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।