कबड्डी बालिका में देहरादून व बालक में हरिद्वार विजेता
नैनबाग शरदोत्सव विकास मेला 15वीं उत्तराखंड राज्य जूनियर बालक-बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में देहरादून व बालक में हरिद्वार ग्रामीण विजयी रहा।
टिहरी गढ़वाल, [जेएनएन]: टिहरी जनपद में 31 वां नैनबाग शरदोत्सव विकास मेला 15वीं उत्तराखंड राज्य जूनियर बालक-बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल के साथ संपन्न हो गया। इसके बालिका वर्ग में देहरादून व बालक में हरिद्वार ग्रामीण विजयी रहा।
सरदार सिंह राइंका नैनबाग के मैदान में कबड्डी का फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें बालिका वर्ग का मुकाबला देहरादून व टिहरी के बीच हुआ। इसमे देहरादून विजयी रहा, जबकि बालक का फाइनल मैच हरिद्वार ग्रामीण व देहरादून के बीच खेला गया जिसमें हरिद्वार ग्रामीण विजयी रहा।
पढ़ें: ओएफडी को हरा ओसीएफ शाहजहांपुर बना वॉलीबाल चैंपियन
इस मौके पर भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य राजेश नौटियाल व मीरा सकलानी ने कहा कि खेल के क्षेत्र में नैनबाग काफी आगे है। उन्होंने कहा कि खेल प्रतिभा को निखारने के लिए इस तरह के आयोजन सहायक हैं।
पढ़ें:-वर्ल्ड चैंपियनशिप में हारकर भी दिल जीत गई शटलर कुहू
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष डॉ. वीरेद्र सिंह, दिनेश कैतुरा, मोहन लाल कवि, सीताराम पंवार, जोत सिंह रावत, मोहन लाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य रणवीर सिंह रावत, व्यापार मंडल के अध्यक्ष दिनेश तोमर, प्रधान शूरवीर सिंह आदि उपस्थित थे। संचालन दर्शन लाल नौटियाल व बिक्रम सिंह ने संयुक्त रूप में किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।