निबंध में दीपिका व सामान्य
ज्ञान में अमीषा रही प्रथम
संवाद सहयोगी, नई टिहरी: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 74 वें स्थापना दिवस पर ब्लाक सभागार चंबा में छात्र सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में विद्या मंदिर के छात्रों की निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें सीनियर वर्ग में दीपिका व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में माडर्न पब्लिक स्कूल चंबा के अमीषा पंवार प्रथम रही। सीनियर निबंध में दीपिका ने प्रथम, आइशा राणा ने द्वितीय व आर्ची पुंडीर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर में इलमा प्रथम, कृष्णा राणा द्वितीय तथा लक्की ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में माडर्न पब्लिक स्कूल चंबा के अमीषा पंवार प्रथम, रिया सजवाण द्वितीय व सूरज नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सामान्य ज्ञान में विद्या मंदिर के सीनियर वर्ग में सुमित उनियाल प्रथम, मानस रंजन द्वितीय तथा मोनिका चमोली तृतीय रही। श्रीदेव सुमन इंटर कालेज में हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में प्रदीप प्रथम, सौरभ द्वितीय व शिवम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि जूनियर में सतवीर प्रथम, मयंक शाह द्वितीय व किशन भंडारी तृतीय रहे। इस मौके पर डा. प्रमोद उनियाल, प्रमुख शिवानी बिष्ट, प्रधानाचार्य विद्या मंदिर चंबा इंद्रपाल परमार, विभाग संगठन मंत्री अमर सुयाल, कार्यक्रम के संयोजक अमर सजवाण, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सचिन सजवाण, प्रमोद जोशी आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।