New Tehri weather: नई टिहरी में बढ़ी ठिठुरन, सर्द हवाओं ने किया लोगों को परेशान; ले रहे अलाव का सहारा
New Tehri weather पिछले पांच दिनों से मौसम के बदले मिजाज के चलते नई टिहरी में सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है। नगरवासियों को पांच दिनों से कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ रहा है जिसको देखने हुए नगरपालिका ने नगर के सार्वजनिक जगहों पर अलाव जलाना शुरू कर दिया है। मौसम के बदले मिजाज के चलते नगरवासियों को कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ रहा है।
संवाद सहयोगी, नई टिहरी। उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है। धीरे-धीरे तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। ऋषिकेश से लेकर नई टिहरी तक ठिठुरन बढ़ने लगी है। पिछले पांच दिनों से मौसम के बदले मिजाज के चलते नई टिहरी में सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है।
नगरवासियों को पांच दिनों से कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ रहा है जिसको देखने हुए नगरपालिका ने नगर के सार्वजनिक जगहों पर अलाव जलाना शुरू कर दिया है। पिछले पांच दिनों से मौसम के बदले मिजाज के चलते नगरवासियों को कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ रहा है।
बर्फीली हवाएं चलने से लोग हैं परेशान
तीन दिन पहले हुए हल्की बूंदाबांदी के बाद आसमान में बादल छाए रहे। सायं के समय नई टिहरी में बर्फीली हवाएं चलने से लोग परेशान हैं। अभी कु़छ दिन पहले मौसम सही रहने से नगरवासियों को काफी राहत मिल रही थी लेकिन पांच दिन बाद एकाएक मौसम में आए बदलाव से नई टिहरी में ठिठुरन बढ़ गई।
जलाए जा रहे हैं अलाव
मौसम बदलने से नगरवासियों को कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ रहा है। इसको देखते हुए नगरपालिका ने नगर के सार्वजनिक जगहों पर अलाव की व्यवस्था की है सांय छह बजे के बाद पालिका की ओर से नगर के सार्वजनिक जगहों पर अलाव जलाए जा रहे हैं, जिससे लोगों को राहत मिल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।