Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार दिन बाद भी नहीं खुल पाया चंबा-मसूरी मोटर मार्ग

    By BhanuEdited By:
    Updated: Wed, 11 Jan 2017 04:00 AM (IST)

    चंबा-मसूरी मोटर मार्ग पर चार दिन बाद भी आवागमन के लिए सुचारु नहीं हो पाया है। इस क्षेत्र में सात जनवरी को भारी हिमपात होने के कारण सड़क बंद हो गई थी जो अभी तक नहीं खुली।

    नई टिहरी, [जेएनएन]: चंबा-मसूरी मोटर मार्ग पर चार दिन बाद भी आवागमन के लिए सुचारु नहीं हो पाया है। इस क्षेत्र में सात जनवरी को भारी हिमपात होने के कारण सड़क बंद हो गई थी जो अभी तक नहीं खुली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं क्षेत्र के कई गांवों में बिजली, पानी व संचार सेवा भी बाधित होने से क्षेत्र के अन्य हिस्सों से सपंर्क कटा हुआ है। हालांकि मार्ग से बर्फ हटाने के लिए जेसीबी भी लगाई गई है लेकिन अभी तक मार्ग सुचारू नहीं हो पाया है।

    पढ़ें-बदरीनाथ धाम में बर्फबारी, निचले क्षेत्रों में खिली धूप

    बीती सात जनवरी को पर्यटक स्थल धनोल्टी, कद्दूखाल, काणाताल आदि जगहों पर भारी हिमपात से चंबा-मसूरी मोटर मार्ग बंद हो गया था। इस सड़क पर अभी भी बर्फ जमी हुई है। मार्ग को खोलने के लिए जेसीबी लगाई गई, लेकिन अभी रास्ते साफ नहीं हो सके।

    पढ़ें: केदारनाथ में जमी एक फीट बर्फ, माइनस नौ डिग्री पहुंचा तापमान

    ऐसे में मजबूरी में लोगों को ऋषिकेश देहरादून होते हुए मसूरी जाना पड़ रहा है। बर्फबारी के चलते क्षेत्र के करीब चालीस गांवों में विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी है। बिजली के अलावा क्षेत्र में संचार सेवा व कुछ जगहों पर पानी की आपूर्ति भी बाधित हो रखी है।

    पढ़ें: चार धाम ने ओढ़ी बर्फ की चादर, पहाड़ से लेकर मैदान तक कड़ाके की ठंड