उत्तराखंड: चारधाम यात्रा पर जा रहे गुजरात के यात्रियों की बस पलटी, चार घायल
नई टिहरी में गंगोत्री-यमनोत्री से केदारनाथ जा रही गुजरात के तीर्थयात्रियों की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बुधवार दोपहर हुई इस घटना में चार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल भेजा गया। बस में 18 महिलाओं समेत कुल 33 तीर्थयात्री सवार थे। प्रारंभिक जांच में तीव्र मोड़ पर ब्रेक न लगने के कारण चालक का नियंत्रण खोना दुर्घटना का कारण माना जा रहा है।

जागरण संवाददाता, नई टिहरी। कोतवाली नई टिहरी क्षेत्र में एनएच 707ए टिपरी-नंदगांव मोटर मार्ग पर टिपरी से 1.5 किमी आगे डबा खाले नामे तोके में गुजरात के चारधाम यात्रियों की एक बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटने से दुर्घनाग्रस्त हो गई। जिसमें कुल 33 यात्री सवार थे।
इस दुर्घटना में बस में सवार चार यात्री गंभीर घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए 108 के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंदगांव भेजा गया है। दुर्घटना में अन्य बस सवार यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं।बुधवार को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे जिला आपदा नियंत्रण कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि गुजरात 42 लोगों का एक दल दो वाहनों में हरिद्वार से चारधाम की यात्रा के लिए रवाना हुआ था।
जिसमें गंगोत्री-यमुनोत्री यात्रा के बाद केदारनाथ जा रहे इन यात्रियों की एक बस ग्राम टिपरी और ग्राम उठड के बीच मोड पर ब्रेक न लगने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई है। बस में 18 महिला व 15 पुरूष सहित कुल 33 यात्री सवार थे। जिनमें चार यात्रियों को गंभीर छोटी आई हैं। जबकि बस सवार अन्य यात्रियों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं।
वहीं गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 108 के माध्यम से उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंदगांव भेजा गया है। घायलों में कनकू बेन नायक (48) पत्नी सतीश नायक निवासी ग्राम सरखेज, अहमदाबाद, गुजरात, सतीश ए पंड्या (67) पत्नी मनु भाई पंड्या निवासी ग्राम सरखेज, अहमदाबाद, गुजरात, चंद्रिका बेन (56) पत्नी मनोज भाई पंड्या निवासी राजकोट, गुजरात व लीला शंकर (29) पुत्र हकरा निवासी घंकरा, सलेमपुर, उदयपुर, राजस्थान शामिल हैं।
यह सभी यात्री गुजरात निवासी हैं, जो 3 दिन पहले हरिद्वार से वाहन बुक करके 42 यात्री दो वाहनों में सवार होकर चारधाम की यात्रा को रवाना हुए थे। लेकिन बुधवार को गंगोत्री-यमनोत्री से केदारनाथ जाने के दौरान टिपरी के पास यह हादसा हो गया। उक्त सूचना पर एसडीआरएफ व पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और स्थानीय लोग के सहयोग से सभी घायलों को रेस्क्यू किया। जिन्हें 108 के माध्यम से व प्राइवेट वाहनों के माध्यम से नंदगांव चिकित्सालय भिजवाया गया है।
एसएसपी के जनसंपर्क अधिकारी निरीक्षक अनिरूद्ध मैठाणी ने बताया कि बस चालक के अनुसार मोड पर बस ने अचानक नियंत्रण खो दिया और ब्रेक भी कम लगे। जिसके कारण बस पलट गई। फोटो- टिपरी के पास सड़क पर पलटी बस में सवार यात्रियों को रेस्क्यू करती एसडीआरएफ की टीम।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।