ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर बस-टैंकर की टक्कर, टला बड़ा हादसा; सामने आई एक्सीडेंट की वजह
कंडीसौड़ के पास ऋषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग पर बस और टैंकर की टक्कर हो गई। गनीमत रही कि उक्त बस में बैठी सवारियों सहित कोई भी व्यक्ति चोटिल नहीं हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। तेज गति और लापरवाही दुर्घटना का कारण मानी जा रही है। चालकों को सावधानी बरतने की चेतावनी दी गई। नीचे पढ़ें खबर विस्तार से।

संवाद सूत्र, कंडीसौड़। थाना छाम क्षेत्र में ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे पर कमांद कोटीगाड के पास ऋषिकेश से उत्तरकाशी जा रही सर्विस बस और उत्तरकाशी से हरिद्वार की ओर जा रहे तेल के टैंकर की भिडं़त हो गई। गनीमत रही कि बस में बैठी सवारियों सहित कोई भी व्यक्ति चोटिल नहीं हुआ।
शनिवार दोपहर करीब 12 बजे कमांद कोटीगाड के पास बस और टैंकर की भिड़त हो गई। हालांकि इसमें किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई। बस हरिद्वार से उत्तरकाशी जाने वाली पब्लिक सेवा बस थी। जिसमें कुल 35 सवारियां बैठी थी। हालांकि बस में गंगोत्री जाने वाले कुछ यात्री भी सवार थ।
घटना स्थल पर हल्का मोड़ तो है, लेकिन सड़क डबल लेन है। हादसे का कारण दोनों वाहन चालकों की तेज गति व लापरवाही प्रतीत होती है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बस में बैठी सवारियों का हालचाल जाना और दोनों पक्षों के बीच विवाद को सुलझाया गया।
थानाध्यक्ष सुखपाल सिंह मान ने बताया कि दोनों वाहन चालकों में आपसी सुलह कराने के बाद सवारियों को गंतव्य के लिए रवाना किया। हादसे में कोई भी सवारी या अन्य व्यक्ति घायल नहीं हुआ है। दोनों वाहन चालकों को सख्त हिदायत दी गई है कि डबल लेन सड़क पर इस तरह टक्कर होना, निश्चित तौर पर वाहन चालकों की लापरवाही है। पहाड़ी मार्ग है, इसलिए संभलकर वाहन चलाएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।