उत्तराखंड के टिहरी में यात्रियों से भरी बस हादसे की शिकार, दो की मौत और कई घायल
टिहरी में चंबा-ऋषिकेश हाईवे पर नागणी के पास यात्रियों से भरी बस पलटने से बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में दो लोगों की दुखद मौत हो गई और कई यात्री घायल हो गए। घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और राहत कार्य जारी है। पल-पल की खबर के लिए जागरण के साथ जुड़े रहें।

जासं, टिहरी। घुत्तु घनसाली से हरिद्वार की ओर जा रही विश्वनाथ सेवा की बस चंबा-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंबा के निकट आमसेरा, नागणी में अनियंत्रित होने से पलटकर दुर्घनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में चालक समेत दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार में सात वर्षीय बच्ची समेत 20 अन्य घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस व राहगीरों ने घायलों को बस से निकाला और 108 एंबुलेंस की मदद से राजकीय चिकित्सालय खाड़ी में भर्ती कराया।
घायलों में चार हरिद्वार, नेपाल, रुद्रप्रयाग व देहरादून और शेष अन्य टिहरी जिले के निवासी हैं। चंबा थानाध्यक्ष दिलबर नेगी ने बताया कि बुधवार सुबह करीब सवा 10 बजे विश्वनाथ सेवा की बस (यूके14 पीए 0555) चंबा से 12 किमी आगे आमसेरा में तीव्र मोड़ पर अनियंत्रित होकर क्रैश बैरियर से टकराकर सड़क पर पलट गई।
बस में चालक-परिचालक समेत कुल 22 लोग सवार थे। हादसे की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन इस हादसे में बस चालक वीरेंद्र सिंह नेगी (35) निवासी जोंलुगी, शुलियांधार, चंबा और यात्री सुखदेव मैठाणी (22) पुत्र नागेंद्र मैठाणी ग्राम बजिंगा, धोपड़धार, घनसाली की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार अन्य सभी घायल हो गए।
घायलों को बस से रेस्क्यू कर 108 सेवा की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर भिजवाया गया, जिनमें से दो घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। उधर, घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी आयुष अग्रवाल भी घटनास्थल पर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली और हादसे के कारणों के जांच के निर्देश दिए।
इसके अलावा एसएसपी सहित अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह ने स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना और चिकित्सकों को घायलों के बेहतर उपचार के निर्देश दिए।
हादसे में घायल
1. रीना देवी (40), जाजल, टिहरी। 2. प्रियांशी (07), जाजल। 3. अमन रावत (21), बीजागां, घनसाली। 4. आशा देवी, बीड़कोट, टिहरी। 5. बचनी देवी (60), चंबा, टिहरी। 6. संसार सिंह पंवार (51), संकरी, घुत्तू, घनसाली। 7. लक्ष्मी देवी (50), संकरी, घुत्तू। 8. समीर सिंह (45), मगरो कोटि, घनसाली। 9. कुशल सिंह, सेल कोटि, बाल बागी, प्रतापनगर। 10. कुसुम, सेल कोटि, बाल बागी। 11. बिजेंद्र प्रसाद (52), पसली, अंजनीसैण, हिंडोलाखाल, टिहरी। 12. रघुवीर सिंह (64), भाउवाला, देहरादून। 13. रीमिता राणा (30), फारेस्ट कालोनी, चंबा। 14. धन बहादुर (53), टीमली शेर, नागणी, टिहरी। 15. राजी देवी (हायर सेंटर रेफर) 16. रीना देवी, जाजल (हायर सेंटर रेफर) 17. सुनील नौटियाल, ग्राम चौराहा, जखोली, रुद्रप्रयाग (परिचालक)। 18. सुमित बिष्ट, निवासी नेपाल। 19. विनोद सिंह, ग्राम पडाकली, घनसाली। 20. गुलशन, आइपुर, हरिद्वार।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।