बुडोगी गांव दक्ष ऊर्जा पुरस्कार से सम्मानित
संवाद सहयोगी, नई टिहरी: ऊर्जा दिवस पर ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने पर जिले के ग्राम

संवाद सहयोगी, नई टिहरी: ऊर्जा दिवस पर ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने पर जिले के ग्राम बुडोगी को दक्ष ऊर्जा पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा दो छात्रों और देवप्रयाग के दो स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
ऊर्जा संरक्षण दिवस पर उरेडा के तत्वावधान में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को राज्य स्तरीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया किया। नई टिहरी स्थित एनआइसी कक्ष में जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने विकासखंड देवप्रयाग के पंचुर ग्राम संगठन के अंतर्गत चंद्रबदनी स्वयं सहायता समूह की सदस्य कुसुमलता तिवाड़ी और शिवशंकर स्वयं सहायता समूह की सदस्य राखी देवी को एलईडी बल्ब बनाने के कार्यों के लिए पुरस्कृत किया। वहीं केंद्र सरकार की ओर से दक्ष ग्राम के रूप में चयनित विकासखंड चंबा के ग्राम बुडोगी की प्रधान सुलोचना चौहान को एलईडी बल्ब व ऊर्जा बचत पंखों के प्रयोग के लिए प्रेरित करने के लिए सम्मानित किया। इसके अलावा राजकीय प्रताप इंटर कॉलेज बौराड़ी के 12वीं के छात्र दिवाकर प्रसाद व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बौराड़ी की 12वीं छात्रा रवीना चौहान को विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में जागरूकता लाने के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने सभी को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रूहेला, वरिष्ठ परियोजना अधिकारी उरेड़ा मनोज कुमार आदि उपस्थित थे।
ऊर्जा संरक्षण में कायम की मिसाल
देवप्रयाग की पंचुर ग्राम संगठन के अंतर्गत विभिन्न महिला स्वयं समूहों की 25 सदस्यों की ओर से इसी वर्ष प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सात वाट क्षमता के 100 एलईडी बल्ब, नौ वाट क्षमता के 300 एलईडी बल्ब और 100 चार्जिंग एलईडी बल्ब बनाकर स्थानीय बाजार में बेचा गया था। वहीं ग्राम बुडोगी का चयन केंद्र सरकार की ओर से दक्ष ऊर्जा ग्राम के रूप में किया गया है। इसके तहत बुडोगी गांव के प्रत्येक घर में उरेडा की ओर से 407 एलईडी बल्ब एवं 229 ऊर्जा बचत पंखे निश्शुल्क बदले गए। जिसमें ग्राम प्रधान ने सहयोग दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।