Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉडी बिल्डर महेश नेगी ने की जिलाधिकारी से मुलाकात

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 29 Jun 2020 06:08 PM (IST)

    चंबा प्रखंड के पलाश गांव निवासी बॉडी बिल्डर चैंपियनशिप के विजेता महेश नेगी ने सोमवार को जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल से मुलाकात की। ...और पढ़ें

    Hero Image
    बॉडी बिल्डर महेश नेगी ने की जिलाधिकारी से मुलाकात

    संवाद सहयोग, चंबा: चंबा प्रखंड के पलाश गांव निवासी, बॉडी बिल्डर चैंपियनशिप के विजेता महेश नेगी ने सोमवार को जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल से मुलाकात की। उन्होंने उन्हें अपनी कार्ययोजना से अवगत कराया और बताया कि बॉडी बिल्डर के क्षेत्र में उनकी अब तक क्या-क्या उपलब्धियां रही। उन्होंने डीएम को बताया कि वह लॉकडाउन से पहले अपने पैतृक गांव में आ गए थे और तब से यहीं हैं और अब वापस दिल्ली नही जाना चाहते हैं और यहीं रहकर क्षेत्र के युवाओं को बॉडी बिल्डिग व फिटनेस को लेकर प्रशिक्षण देना चाहते हैं। जिसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन से सहयोग भी मांगा। उन्होंने कहा कि यहां के युवाओं में भी प्रतिभा है, लेकिन उन्हें प्रशिक्षक नहीं मिल पाता है जिस कारण वह पिछड़ जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह इस मामले में विशेषज्ञों से बात करेंगे और उनका जो भी सहयोग हो पाएगा प्रशासन की ओर से किया जाएगा। इस मौके पर उनके साथ युवा उद्यमी संजय बहुगुणा भी मौजूद रहे।