देवप्रयाग में सीएम का हुआ जोरदार स्वागत, महाराज को नहीं मिली तव्वजो
सीएम बनने के बाद पहली बार देवप्रयाग पहुंचने पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान पर्यटन मंत्री को भाजपाइयों नेे कोर्इ तव्वजो नहीं दी।
देवप्रयाग, [जेएनएन]: जेएनएन मुख्यमंत्री बनने के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत पहली बार देवप्रयाग पहुंचे। इस दौरान सीएम का जोरदार स्वागत किया गया। हालांकि उनके साथ मौजूद पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को भाजपाइयों द्वारा कोर्इ तव्वजो नहीं दी।
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के देवप्रयाग पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं और नगरवासियों ने ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया। जिसके बाद लोगों ने सीएम से नगर में गैस एजेंसी, पार्किंग, केंद्रीय विद्यालय सहित एसडीएम कोर्ट बनाए जाने की मांग की। साथ ही नगर में निर्माणाधीन सीवरेज योजना की जांच की भी मांग उठार्इ। सीएम रावत ने उनकी मांगों पर गौर फरमाते हुए जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया।
दरअसल, सीएम रावत प्रधानमंत्री के ऑल वेदर रोड ड्रीम प्रोजेक्ट का जायजा लेने निकले थे। इस दौरान उनके साथ पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, उच्चशिक्षा राज्यमंत्री धनसिंह रावत, विधायक खजानदास, मुकेश कोली आदि भी मौजूद थे। हालांकि इस दौरान भाजपाइयों ने सीएम के साथ चल रहे पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को भाजपाइयों द्वारा कोई तवज्जो नहीं दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।