Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वयोवृद्ध समाजसेवी बसंती देवी का निधन

    संवाद सहयोगी, चंबा : शराबबंदी के विरोध में अहम भूमिका निभाने वाली गजा क्षेत्र के ग्राम गौंसारी निवा

    By JagranEdited By: Updated: Thu, 01 Feb 2018 07:59 PM (IST)
    वयोवृद्ध समाजसेवी बसंती देवी का निधन

    चंबा : शराबबंदी के विरोध में अहम भूमिका निभाने वाली गजा क्षेत्र के ग्राम गौंसारी निवासी वयोवृद्व समाज सेवी बसंती देवी (80) का बुधवार को अपने गांव में निधन हो गया। वे अपने पीछे पांच बेटे और पांच बेटियों का भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं। उनके निधन पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने शोक संवेदना प्रकट की। बता दें कि बसंती देवी गांव में कईं वर्षो तक महिला मंगल दल की अध्यक्ष रही। उन्होंने 90 के दशक में गजा क्षेत्र के गांवों में शराबबंदी आंदोलन चलाया। इस दौरान उन्हें कईं बार शराब विक्रेताओं के आक्रोश का सामना करना पड़ा। साथ ही उन्होंने क्षेत्र के अन्य ग्रामीणों को भी शराबबंदी के लिए जागरूक किया। उन्होंने महिलाओं के प्रतिनिधि मंडल के साथ उप्र के राज्यपाल से भी मुलाकात कर अपनी बातों को प्रमुखता से रखा। इसके अलावा उन्होंने सड़क, बिजली, पानी आदि सुविधाओं की मांग लेकर किए गए आंदोलन में भी सक्रिया भागीदारी की। उनके बड़े पुत्र पूर्व सैनिक ग्राम सभा गौंसारी के प्रधान मान ¨सह चौहान का मां से मिले संस्कारों को समाज सेवा के क्षेत्र में प्रयोग करेंगे। उनके निधन पर सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश प्रसाद उनियाल, टंखी ¨सह नेगी, राजेंद्र ¨सह आदि ने शोक संवेदना प्रकट की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें