पूर्व विधायक भीमलाल आर्य को मिली जमानत, जेल से रिहा
घनसाली के पूर्व विधायक भीमलाल आर्य आज जेल रिहा हो गए। उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई। बीती शनिवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) की अदालत ने उन्हें जेल भेजा था।
टिहरी, [जेएनएन]: सीजेएम चंद्रमणि राय की अदालत ने घनसाली के पूर्व विधायक भीमलाल आर्य को जमानत दे दी। आर्य को आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में अदालत में पेश न होने पर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था।
वर्ष 2012 में विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में पूर्व विधायक भीम लाल आर्य समेत 11 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था।
पढ़ें:-मुख्यमंत्री हरीश रावत को हरक के 'साये' से भी परहेज
इस मामले में आर्य पिछले डेढ़ साल से अदालत से अनुपस्थित चल रहे थे। आर्य जब अदालत में अपना गैरजमानती वारंट निरस्त कराने के लिए पहुंचे, तो सीजेएम ने प्रार्थना पत्र निरस्त कर उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था।
आर्य ने अदालत में जमानत के लिए पुन: प्रार्थना पत्र दाखिल किया, जिसके बाद उन्हें जमानत दे दी गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।