Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    38th National Games: कयाकिंग में उत्तराखंड ने फि‍र जीता गोल्‍ड, टिहरी झील से पदक निकाल टैलेंट का लोहा मनवा रहे खिलाड़ी

    38th National Games उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में कयाकिंग और कैनोइंग में शानदार प्रदर्शन किया है। टिहरी झील से पदक निकालने वाले इन खिलाड़ियों ने देश-विदेश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उत्तराखंड की सोनिया देवी ने कयाकिंग के-1 महिला 500 मीटर में स्वर्ण पदक जीता। इस खबर में जानिए इन खिलाड़ियों की सफलता की कहानी और उनके अब तक के उपलब्धियों के बारे में।

    By Anurag uniyal Edited By: Nirmala Bohra Updated: Thu, 13 Feb 2025 01:16 PM (IST)
    Hero Image
    38th National Games: टिहरी झील में आयोजित कयाकिंग प्रतियोगिता। जागरण

    जागरण संवाददाता, नई टिहरी। 38th National Games: कयाकिंग और कैनोइंग प्रतियोगिता में टिहरी झील से सोना, चांदी व कांसा निकालने वाले उत्तराखंड के खिलाड़ी देश-विदेश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं।

    गुरुवार को इन खिलाड़ियों की सफलता ने पदक तालिका में उत्तराखंड की स्थिति और मजबूत कर दी। गुरुवार को प्रतियोगिता के अंतिम दिन उत्‍तराखंड की झोली में सोना आया। 

    अब तक उत्तराखंड के खाते में चार स्वर्ण, दाे रजत और एक कांस्य पदक

    उत्तराखंड की सोनिया देवी ने कयाकिंग के-1 महिला 500 मीटर में स्वर्ण पदक जीता। वहीं कयाकिंग के-4 पुरुष 500 मीटर में उत्तराखंड ने रजत पदक हासिल किया है। कयाकिंग और कैनॉनिंग की तीन दिवसीय प्रतियोगिता में अब तक उत्तराखंड के खाते में चार स्वर्ण, दाे रजत और एक कांस्य पदक आया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Dehradun के सबसे बड़े प्रोजेक्ट पर ब्रेक, 6,252 करोड़ की इस परियोजना के लिए करना पड़ सकता है लंबा इंतजार

    कयाकिंग के-4 पुरुष 500 मीटर में उत्तराखंड में हासिल किया रजत पदक। जागरण

    कयाकिंग के-2 महिला वर्ग की रेस में भी उत्तराखंड को गोल्‍ड

    38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत बुधवार को नई टिहरी स्थित कोटी कालोनी के वाटर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में कयाकिंग के-2 महिला वर्ग की रेस में भी उत्तराखंड की सोनिया देवी व रोजी देवी ने स्वर्णिम सफलता हासिल की। दोनों ही खिलाड़ी मूल रूप से मणिपुर की रहने वाली हैं और वर्तमान में आइटीपीबी में कार्यरत हैं।

    यह भी पढ़ें- फरवरी में उत्‍तराखंड आएंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, इस बेहद खास दौरे के लिए तैयारियों में जुटा शासन

    पिछले 15 वर्ष से कयाकिंग खेल से जुड़ी हुई हैं सोनिया

    मध्य प्रदेश के भोपाल में स्पोर्ट्स अथारिटी आफ इंडिया से कयाकिंग का प्रशिक्षण ले रही सोनिया और रोजी की तैनाती भी कोटी कालोनी स्थित आइटीपीबी कैंप में है। सोनिया पिछले 15 वर्ष से कयाकिंग खेल से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले उन्होंने दिसंबर 2024 में नेशनल चैंपियनशिप के सिंगल इवेंट में चार स्वर्ण पदक जीते थे।

    हांगकांग में हुए एशिया कप में भी सोनिया ने हासिल किए दो स्वर्ण पदक

    20 दिन पूर्व हांगकांग में हुए एशिया कप में भी सोनिया ने दो स्वर्ण पदक हासिल किए। रोजी गुजरात नेशनल गेम्स 2022 में कांस्य और गोवा नेशनल गेम्स 2023 में रजत व कांस्य पदक जीत चुकी हैं। वर्ष 2023 में उज्बेकिस्तान में आयोजित कयाकिंग प्रतियोगिता में भी उन्होंने कांस्य पदक हासिल किया था।

    यह भी पढ़ें- Dehradun-Mussoorie Ropeway: 26 में से 15 टावर बने, डेढ़ घंटे की जगह 15 मिनट में पहुंच जाएंगे मसूरी