Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारिश से मकान की छत गिरी, एक बालिका की दबने से मौत

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Tue, 25 Jul 2017 08:02 PM (IST)

    टिहरी जिले के कण्‍डीसौड़ में बारिश से एक मकान की छत गिरने से 11 साल की एक बालिका की दबने से मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए।

    बारिश से मकान की छत गिरी, एक बालिका की दबने से मौत

    टिहरी, [जेएनएन]: आधी रात जिले के कण्‍डीसौड़ में बारिश से एक मकान की छत गिरने से 11 साल की एक बालिका की दबने से मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। वहीं रुद्रप्रयाग से नौ किलोमीटर गौचर की ओर रतुड़ा में पुल पर काम कर रहा एक मजदूर अलकनंदा नदी में गिरकर बह गया। पुलिस और एनडीआरएफ की टीम उसकी तलाश कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला जिले के कण्डीसौड़ तहसील की जुवा उदयपुर पट्टी के राजस्व पुलिस क्षेत्र भल्डियाना के अंतर्गत बैलगांव का है। क्षेत्र में बीते रोज भारी बारिश हुई। इससे गांव में हरपाल पुत्र ज्ञान सिंह के मकान की छत का एक हिस्‍सा गिर गई। हादसा उस वक्‍त हुआ जब परिवार के सब लोग सो रहे थे। छत गिरने से स्वाति (11 वर्ष) पुत्री हरपाल की दबने से मौत हो गई, जबकि हरपाल (39 वर्ष) पुत्र ज्ञान सिंह, बीना पत्‍नी हरपाल और रौनक (06 वर्ष) पुत्र हरपाल घायल हो गए। सूचना पर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

     

    जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश

    उत्तराखंड में सोमवार को मौसम रंग बदलता रहा। पर्वतीय क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहा। मैदानी क्षेत्रों में कहीं बादल छाए रहे और कहीं बौछारें पड़ीं। बदरीनाथ और यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलबा आने से कुछ देर यातायात बाधित रहा। हालांकि, केदारनाथ और गंगोत्री हाईवे सुचारु रहा। दूसरी ओर, बारिश से कुमाऊं के बागेश्वर में दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए।

    देहरादून समेत मैदानी क्षेत्रों में जलभराव ने दिक्कतें बढ़ाए रखीं। मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर शासन ने सभी जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। 

    मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई इलाकों में अगले दो दिन भारी बारिश की आशंका जताई है। सोमवार को बारिश भले ही सामान्य रही, लेकिन दुश्वारियों का सिलसिला बना रहा। भूस्खलन के कारण आए मलबे से प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 70 से ज्यादा संपर्क मार्ग बंद हैं।

    उत्तरकाशी जिले के बड़कोट में मलबा आने से यमुनोत्री हाईवे दो घंटे बंद रहा। यही हाल बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग का भी है। सुबह बदरीनाथ के पास लामबगड़ में भूस्खलन से मार्ग बंद हो गया। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के जवानों ने करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद मलबा साफ कर यातायात सुचारु कर दिया। इसके अलावा गोपेश्वर के पास बमियाल गांव में मलबे में दबकर एक मवेशी की मौत हो गई।

    आज का पूर्वानुमान

    मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार अगले 24 घंटों में भी राज्य में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के आसार हैं। विशेषकर देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली और नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना भी है।

     

    यह भी पढ़ें:उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी, परेशानियां बरकरार 

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में मंद पड़ी मानसून की रफ्तार, आफत बरकरार