केदारनाथ धाम में बदला मौसम, केदारनाथ में बर्फबारी
केदारनाथ समेत आसपास की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई। इससे तापमान में गिरावट आ गई और ठंडक बढ़ गई।
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ समेत आसपास की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई। इससे तापमान में गिरावट आ गई और ठंडक बढ़ गई।
बीते रोज सुबह के समय केदारनाथ धाम में मौसम साफ था, लेकिन दोपहर एक बजे बाद यहां मौसम अचानक खराब हो गया। इससे यहां हल्की बर्फबारी शुरू हो गई। जो देर शाम तक जारी रही। इससे धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य बाधित हो गए। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। वहीं जिला मुख्यालय समेत पूरे जिले में मौसम सुबह से साफ होने से दिनभर धूप खिली रही।
पढ़ें:-अजब प्रेम की गजब कहानी, भतीजे को चाची से हुआ प्यार, भागकर नेपाल से आ रहे थे भारत, ऐसा कुछ हुआ कि...
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।