Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rudraprayag News: गुलदार के हमले से नाराज़ ग्रामीणों ने अधिकारियों को बनाया बंधक, इस मांग पर अड़ी महिलाएं

    Updated: Mon, 02 Jun 2025 08:17 PM (IST)

    रुद्रप्रयाग में गुलदार के हमले से एक महिला की मौत के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। गुस्साए ग्रामीणों ने निरीक्षण के लिए पहुंचे डीएफओ समेत वन विभाग के अधिकारियों को बंधक बना लिया और वन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। महिलाओं ने गुलदार को नरभक्षी घोषित कर उसे मारने की मांग की। बाद में अधिकारियों द्वारा कार्रवाई के आश्वासन के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया।

    Hero Image
    जखोली ब्लाक के बरसिर डांडा गांव में ग्रामीणों के साथ वार्ता करते वन विभाग के अधिकारी । जागरण

    संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग। तीन दिन पहले घास काटने गई महिला को निवाला बनाने वाले गुलदार के नहीं पकड़े जाने से नाराज महिलाओं ने डीएफओ व अन्य अधिकारियों को बंधक बना लिया।

    अधिकारी गांव में हालात का जायजा लेने पहुंचे थे। काफी मान-मनौव्वल करने पर करीब एक घंटे बाद महिलाओं ने अधिकारियों को मुक्त किया। इस दौरान उन्होंने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए खूब हंगामा किया। वह गुलदार को नरभक्षी घोषित कर गोली मारने की मांग कर रही थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जखोली विकासखंड में ग्रामसभा बरसिर के डांडा चमसारी तोक की रूपा देवी (59) शुक्रवार को घास लेने खेत गई थीं। इस दौरान गुलदार के हमले में उनकी मौत हो गई। इसके बाद वन विभाग ने क्षेत्र में 20 ट्रैप कैमरे व चार पिंजरे लगाए, लेकिन गुलदार अब तक नहीं पकड़ा जा सका है।

    इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। सोमवार दोपहर करीब 12:30 बजे निरीक्षण के लिए गांव पहुंचीं डीएफओ कल्याणी को भी उनके गुस्से का सामना करना पड़ा। डीएफओ के साथ एसडीओ दिवाकर पंत, रेंजर हरीश थपलियाल व अन्य वनकर्मी भी थे।

    इस दौरान गांव की महिलाओं ने पहले तो वन विभाग व प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और फिर डीएफओ समेत सभी अधिकारी-कर्मचारियों को वन पंचायत के एक कमरे में बंद कर ताला लगा दिया। डीएफओ ने महिलाओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह गुलदार को गोली मारने की मांग पर अड़ गईं।

    आरोप लगाया कि वन विभाग गुलदार को पकड़ने के लिए कोई कार्रवाई नहीं कर रहा, जिससे वह भय के माहौल में जीने को मजबूर हैं। उनका कहना था कि यदि वन विभाग गुलदार को नहीं पकड़ पा रहा तो उन्हें अधिकार दे, वे गुलदार को पकड़ लेंगे।

    पंचायत भवन के बाहर लगभग एक घंटे तक हंगामा चलता रहा। इसके बाद अन्य ग्रामीणों के समझाने पर महिलाओं ने कमरे का ताला खोला। तब जाकर ग्रामीणों और डीएफओ के बीच वार्ता हुई, जिसमें डीएफओ ने जल्द से जल्द गुलदार को पकड़ने का आश्वासन दिया।

    महिला मंगल दल की अध्यक्ष प्रमिला देवी ने बताया कि पूरा गांव गुलदार के आतंक से दहशत में है। लोग घर से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं। घास लेने भी नहीं जा पा रहे, जिससे मवेशी भूखे हैं।