Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand News: मद्महेश्वर ट्रेक पर फंसकर हुई थी बंगाली ट्रेकर की मौत, सेना की मदद से 25 दिन बाद शव बरामद

    By Jagran NewsEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Wed, 02 Nov 2022 02:07 PM (IST)

    Uttarakhand News केदारनाथ से 6 किलोमीटर ऊपर मद्महेश्वर ट्रैक पर पर्यटक फंस गया था और इस दौरान उसकी मौत हो गई थी। वायु सेना की मदद से उसका शव आज बुधवार को बरामद कर लिया गया है।

    Hero Image
    Uttarakhand News: वायु सेना की मदद से 25 दिन बाद शव बरामद। जागरण

    टीम जागरण, रुद्रप्रयाग : Uttarakhand News : रासी-महापंथ-केदारनाथ ट्रैक पर पिछले 25 दिन तक मृत पड़े बंगाल के ट्रेकर का शव को जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने वायुसेना की मदद से निकाल लिया है। शव केदारनाथ से छह किमी दूर ट्रेक पर टेंट के अंदर रखा हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंगाल के ट्रेकर की 9 अक्टूबर को मौत हो गई थी

    केदारनाथ धाम से छह किमी की दूरी पर बंगाल के ट्रेकर आलोक विश्वास पुत्र बबूल विश्वास, निवासी नीचूताला, सगुना बंगाल की गत 9 अक्टूबर को मौत हो गई थी। लेकिन मौत के बाद हेलीकॉप्टर उपलब्ध ना होने के कारण शव को नहीं निकाला जा सका है।

    हेली उपलब्ध न होने से शव वहीं ट्रैक पर पड़ा रहा

    इस क्षेत्र में लगातार बर्फबारी हो रही थी, जबकि जिस स्थान पर शव था वह रास्ता भी काफी खतरनाक था। हेली से ही शव को लाया जाना था। हेली की अनुमति के लिए जिला आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा वायुसेना से संपर्क किया जा रहा था। लेकिन हेली उपलब्ध न होने से शव वहीं ट्रैक पर पड़ा रहा।

    आखिरकार बुधवार सुबह वायु सेना के चीता हेलीकॉप्टर के सहयोग से जिला आपदा प्रबंधन विभाग की टीम ने शव को निकालने में सफलता हासिल की। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनएस रजवार ने बताया कि चार पोर्टर की संयुक्त टीम ने इस घटना में गत 10 अक्टूबर को घायल ट्रेकर विक्रम मजूमदार को रेस्क्यू टीम उसी दिन केदारनाथ लाने में सफल रही।

    शव को पैदल लाया जाना संभव नहीं था

    बताया कि शव को जाने के लिए हेलीकॉप्टर की अनुमति के लिए लगातार संपर्क किया जा रहा था। शव को पैदल लाया जाना संभव नहीं था। बताया कि शव का जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम किया जाएगा, घरवालों को इसकी सूचना दे दी गई है।

    गौरतलब है कि बंगाल का एक ट्रेकिंग दल रांसी से होते हुए महापंथ-केदारनाथ के लिए गत 2 अक्टूबर को रवाना हुआ था। इसमें कुल 10 सदस्य शामिल थे। 8 सदस्य सुरक्षित केदारनाथ धाम पहुंच गए हैं। जबकि दो सदस्य केदारनाथ से लगभग 6 किलोमीटर दूरी पर फंसे गए थे। इसमें एक ट्रेकर की मौत हो गई थी।