Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Helicopter Crash: लावारिस हेलीपैड पर मनमाने ढंग से उड़ान भर रहे थे हेली, हादसे के लिए ये कारण भी जिम्मेदार

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 01:24 PM (IST)

    Uttarakhand Helicopter Crash केदारनाथ हेली सेवा में एविएशन कंपनियां मनमानी कर रही हैं जिससे सुरक्षा खतरे में है। हेलीपैड पर मौसम की जानकारी और सुरक्षा के इंतजामों की कमी है। नियमों का उल्लंघन हो रहा है जैसे कि एक बार में अधिक यात्रियों को ले जाना और समय का पालन न करना। डीजीसीए के मानकों की अनदेखी की जा रही है जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ रहा है।

    Hero Image
    Uttarakhand Helicopter Crash: लावारिस हेलीपैड पर मनमाने ढंग से उड़ान भर रहे थे हेली (File Photo)

    बृजेश भट्ट, रुद्रप्रयाग। रविवार को केदारघाटी में हुई हेली दुर्घटना के पीछे बेशक प्रतिकूल मौसम को कारण माना जा रहा हो, लेकिन जहां तक हेलीपैड से संचालन का प्रश्न है, सारी व्यवस्थाएं राम भरोसे हैं। घाटी के नौ हेलीपैड पर न तो मौसम को लेकर आगाह करने वाला कोई जिम्मेदार तैनात है, न समय सारणी का पालन कराने वाला ही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यही वजह रही कि रविवार को जब आर्यन एविएशन का हेली दुर्घटनाग्रस्त हुआ, तब केदारघाटी के आसमान में दो अन्य हेली भी मंडरा रहे थे। सौभाग्य से वह सुरक्षित रहे, लेकिन घाटी में हेली की सुरक्षा को लेकर प्रश्न तो खड़े होते ही हैं।

    उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित केदारघाटी का भूगोल हेली सेवाओं के लिए किसी चुनौती से कम नहीं हैं। उस पर घाटी का पल-पल बदलता मौसम भी पायलट की परीक्षा लेता है।

    इस सबको देखते हुए डीजीसीए ने यहां हेली संचालन के मानक तय किए हैं। लेकिन, हेली कंपनियां इन मानकों को दरकिनार कर उड़ान भरती हैं और डीजीसीए के अधिकारी भी इनका पालन कराने में रुचि नहीं दिखाते। रविवार की दुर्घटना इसका प्रमाण है।

    बीते 10 जून को बड़ासू हेलीपैड से केदारनाथ के लिए उड़ान भरने वाले हेलीकाप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद डीजीसीए ने हेली कंपनियों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए। इसमें उड़ान का समय तय करने के साथ एक बार में तीन से चार यात्रियों ले जान की ही अनुमति है।

    लेकिन रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए हेलीकाप्टर में छह लोग सवार थे। यही नहीं, आर्यन एविएशन को उड़ान के लिए सुबह छह से सात बजे के बीच का स्लाट दिया गया था, लेकिन कंपनी का हेलीकाप्टर सुबह 5:10 बजे ही गुप्तकाशी से धाम के लिए रवाना हो गया।

    हेलीपैड पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं

    उड़ानों की सुरक्षा के लिए सभी हेली कंपनियों के कर्मचारी हेलीपैड पर तैनात होने चाहिएं, ताकि एक-दूसरे व पायलट से मौसम समेत अन्य सूचनाएं साझा कर सकें। लेकिन ऐसा व्यवहार में नजर नहीं आता। हेली में यात्रियों के बैठते समय उसका इंजन व पंखुड़ियां चलती रहती हैं, जबकि नियमानुसार हेली स्टार्ट होने से पहले यात्रियों को बिठाया जाना चाहिए।

    हेलीपैड पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी भी तैनात नहीं रहते, जिससे अक्सर यात्री चालू हेलीकाप्टर के पास पहुंच जाते हैं। हेलीपैड के पास पर्याप्त पार्किग व्यवस्था भी नहीं है। इस कारण अक्सर हेली से जाने वाले यात्री अपने वाहन हाईवे पर खड़े कर देते हैं, जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है।

    हेली कंपनियों को नियमों का पालन करने के सख्त निर्देश हैं। जांच के बाद पता चलेगा कि नियमों का पालन हुआ था या नहीं।

    -राहुल चौबे, नोडल अधिकारी, हेली सेवा