Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केदारनाथ यात्रा के दौरान नारकोटिक्स की बड़ी कार्रवाई, ड्रग्स के साथ महाराष्‍ट्र का यात्री गिरफ्तार

    नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो देहरादून ने केदारनाथ यात्रा पर आए महाराष्ट्र के एक यात्री को एलएसडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। फाटा चौकी के पास छापेमारी में शशिकांत नामक व्यक्ति से 0.26 ग्राम एलएसडी ड्रग्स बरामद हुई। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ड्रग्स निजी इस्तेमाल के लिए मंगाई गई थी। प्रशासन ने चारधाम यात्रा में नशीली गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखने की बात कही है।

    By Brijesh bhatt Edited By: Nirmala Bohra Updated: Fri, 04 Jul 2025 08:23 PM (IST)
    Hero Image
    केदारनाथ की यात्रा पर आए महाराष्ट्र के यात्री से ड्रग बरामद। जागरण फाइल

    संवाद सहयोगी, जागरण, रुद्रप्रयाग। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो देहरादून की टीम ने केदारनाथ की यात्रा पर आए महाराष्ट्र के एक यात्री से एलएसडी ड्रग बरामद की है। आरोपित को पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराष्ट्र का एक यात्री केदारनाथ यात्रा पर आया हुआ था। इस दौरान फाटा चौकी के अंतर्गत नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने सूचना पर छापेमारी की कार्रवाई की। एक यात्री से 0.26 ग्राम एलएसडी ड्रग बरामद की।

    पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने बताया कि सूचना पर फाटा चौकी के अंतर्गत एनसीबी की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी की कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि छापेमारी में महाराष्ट्र निवासी शशिकान्त के पास से 0.26 ग्राम एलएसडी ड्रग बरामद हुई है। बताया कि प्रथम दृष्टया आरोपित ने ड्रग डाक या पार्सल के माध्यम से स्वयं के उपयोग के लिए मंगाई होगी।

    फिलहाल ड्रग की स्थानीय स्तर पर बेचने की पुष्टि नहीं हुई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि चारधाम यात्रा में किसी भी प्रकार के नशे की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और भविष्य में भी ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।