Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand: आज शीतकाल के लिए बंद होंगे तृतीय केदार के कपाट, मंदिर समिति ने पूरी की तैयारियां

    By Brijesh bhattEdited By: Jeet Kumar
    Updated: Wed, 01 Nov 2023 05:30 AM (IST)

    विजयदशमी पर्व पर भगवान तुंगनाथ के कपाट बंद होने की तिथि घोषित हुई थी। बुधवार को सुबह 11.30 बजे शुभ लग्नानुसार वैदिक मंत्रोच्चारण एवं विधि–विधान के साथ भगवान तुंगनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। कपाट बंद होने के बाद भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली अपने प्रथम रात्रि प्रवास के लिए चोपता पहुंचेगी।

    Hero Image
    आज शीतकाल के लिए बंद होंगे तृतीय केदार के कपाट, मंदिर समिति ने पूरी की तैयारियां

    संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग। पंचकेदारों में शामिल तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ धाम के कपाट बुधवार को पौराणिक रीति रिवाजों के साथ बंद कर दिए जाएंगे। जिसके बाद शीतकाल के छह माह तक भगवान तुंगनाथ की नित्य पूजा-अर्चना मार्केंडेय मंदिर मक्कूमठ में संपन्न होगी। कपाट बंद करने को लेकर बदरी-केदार मंदिर समिति ने तैयारियां पूरी कर दी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विग्रह उत्सव डोली अपने प्रथम रात्रि प्रवास के लिए चोपता पहुंचेगी

    विजयदशमी पर्व पर भगवान तुंगनाथ के कपाट बंद होने की तिथि घोषित हुई थी। बुधवार को सुबह 11.30 बजे शुभ लग्नानुसार वैदिक मंत्रोच्चारण एवं विधि–विधान के साथ भगवान तुंगनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। कपाट बंद होने के बाद भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली अपने प्रथम रात्रि प्रवास के लिए चोपता पहुंचेगी।

    दो नवंबर को भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली बनियाकुंड, दुगलविट्टा, मक्कू बैंड होते हुए वनातोली पहुंचेगी। जहां पर ग्रामीणों की ओर से भगवान तुंगनाथ की डोली का सामूहिक पूजन किया जाएगा। भगवान की डोली अंतिम रात्रि प्रवास के लिए भनकुंड पहुंचेगी।

    यह भी पढ़ें-  इस दिन शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे तृतीय केदार तुंगनाथ मंदिर के कपाट, बीकेटीसी की तैयारियां पूरी

    शुभ लग्नानुसार तुंगनाथ मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे

    तीन नवंबर को डोली शीतकालीन गद्दीस्थल मार्केंडेय मंदिर मक्कूमठ में विराजमान होगी। जिसके बाद शीतकाल के छह माह तक यहीं पर भगवान तुंगनाथ की नित्य पूजाएं संपन्न की जाएंगी। बदरी-केदार मंदिर समिति के प्रबंधक बीएस नेगी ने बताया कि बुधवार को शुभ लग्नानुसार तुंगनाथ मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे। कपाट बंद करने को लेकर मंदिर समिति ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है।

    comedy show banner