Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kedarnath Temple: कपाट बंदी के बाद बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर की सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पीएसी व रेगुलर पुलिस तैनात

    By Brijesh bhattEdited By: riya.pandey
    Updated: Tue, 28 Nov 2023 05:42 PM (IST)

    Badrinath Temple केदारनाथ धाम में कपाट बंद होने के पश्चात डेढ़ सेक्सन पीएसी (9 सुरक्षाकर्मी) और सिविल पुलिस के पांच जवान ड्यूटी पर तैनात हैं। इसके साथ ही बीकेटीसी के दो कार्मिकों को भी वहां तैनात किया गया है। BKTC अध्यक्ष ने बताया कि बदरीनाथ धाम में लगभग दो दर्जन से अधिक पीएसी व नागरिक पुलिस के जवान मंदिर की सुरक्षा के लिए लगाए गए हैं। इसके अलावा बीकेटीसी के...

    Hero Image
    कपाट बंदी के बाद बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर की सुरक्षा के कड़े इंतजाम

    संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग। Kedarnath-Badrinath Temple: श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि शीतकाल के दौरान केदारनाथ व बदरीनाथ धाम में समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। दोनों धामों में पीएसी व नागरिक पुलिस के अलावा बीकेटीसी के कार्मिक तैनात हैं। धामों में आईटीबीपी की तैनाती के लिए शासन स्तर से प्रयास चल रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र ने बताया कि केदारनाथ धाम में कपाट बंद होने के पश्चात डेढ़ सेक्सन पीएसी (9 सुरक्षाकर्मी) और सिविल पुलिस के पांच जवान ड्यूटी पर तैनात हैं। इसके साथ ही बीकेटीसी के दो कार्मिकों को भी वहां तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि बदरीनाथ धाम में लगभग दो दर्जन से अधिक पीएसी व नागरिक पुलिस के जवान मंदिर की सुरक्षा के लिए लगाए गए हैं। इसके अलावा बीकेटीसी के चार कार्मिक भी ड्यूटी पर तैनात हैं।

    उन्होंने बताया कि गत वर्ष की भांति दोनों धामों में शीतकाल में भारत तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों की तैनाती के लिए शासन स्तर से प्रयास किए जा रहे हैं।

    WhatsApp पर हमसे जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    बताया कि गत वर्ष केदारनाथ धाम के गर्भगृह स्वर्णमंणित किए जाने के बाद से मंदिर की शीतकाल में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने को गृह मंत्रालय को पत्र भेजा था, जिसके बाद गृह मंत्रालय ने पत्र का संज्ञान लेते हुए आईटीबीपी फोर्स को तैनात किया था। कहा कि इस बार भी केन्द्रीय फोर्स तैनात के लिए पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा पत्र भेजा गया है।

    केदारनाथ धाम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

    बताया कि केदारनाथ धाम में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता है। बद्रीनाथ व केदारनाथ का मौसम शीतकाल में काफी विषम हो जाता है। वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ. विशाखा अशोक भदाणे ने कहा कि केदारनाथ धाम की सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम है। आईटीबीपी र्फोस तैनाती के लिए पूर्व में ही पत्र भेजा जा चुका है।

    यह भी पढ़ें- केदारनाथ मंदिर की सुरक्षा को अभी तक नहीं पहुंची ITBP, गृह मंत्रालय ने सौंपी थी ये जिम्मेदारी; पीएसी व रेगुलर पुलिस तैनात