Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को दी जाए विशेष सुविधाएं

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 27 May 2020 05:52 PM (IST)

    जन अधिकार मंच ने कोरोना महामारी की ड्यूटी में लगी आंगनबाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं के लिए सुरक्षा किट स्वास्थ्य बीमा की गारंटी और दस हजार रुपये तात्कालिक ...और पढ़ें

    Hero Image
    आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को दी जाए विशेष सुविधाएं

    संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: जन अधिकार मंच ने कोरोना महामारी की ड्यूटी में लगी आंगनबाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं के लिए सुरक्षा किट, स्वास्थ्य बीमा की गारंटी और दस हजार रुपये तात्कालिक खर्च दिए जाने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जन अधिकार मंत्र के अध्यक्ष मोहित डिमरी ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में कहा कि इस समय कोरोना का संक्रमण प्रदेश में तेजी से फैल रहा है। ऐसी परिस्थितियों में ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता योद्धाओं की तरह कोरोना से लड़ाई लड़ रही हैं। लेकिन सरकार इनके स्वास्थ्य और सुरक्षा का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रख पा रही है। कहा कि ग्रासरूट पर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाना हो या करोनो को लेकर जन जागरूकता अभियान, यह काम इनके ही जिम्मे है। यही नहीं क्वारंटाइन में रह रहे व्यक्ति की जानकारी विभाग को देने के साथ ही आवश्यकता पड़ने पर उन्हें अस्पताल पहुंचाने की जिम्मेदारी भी दी गई है। देशभर में बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। ऐसे हालात में सरकार को आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ता की सुरक्षा की गारंटी लेनी चाहिए। उन्होंने कोरोना वॉरियर आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आवश्यक सुरक्षा किट, स्वास्थ्य बीमा की गारंटी और दस हजार रुपया तात्कालिक खर्च दिए जाने की मांग भी सरकार से की है।