Move to Jagran APP

उत्तराखंड में Char Dham Yatra को लेकर विशेष इंतजाम, केदारनाथ यात्रा मार्ग पर सौ से अधिक CCTV कैमरे कर रहे निगरानी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में केदारनाथ धाम हैलीपैड केदारनाथ पैदल मार्ग और केदारनाथ हाईवे पर कोई दिक्कत न हो इसके लिये पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिला प्रशासन द्वारा सीसीटीवी कैमरे के साथ ही अलग से यात्रा कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। यात्रा कंट्रोल रूम में हर 24x7 कर्मचारियों को तैनात किया गया है।

By Jagran News Edited By: Riya Pandey Published: Sat, 11 May 2024 06:34 PM (IST)Updated: Sat, 11 May 2024 06:34 PM (IST)
मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर केदारनाथ यात्रा मार्ग पर किए का रहे हैं विशेष इंतज़ाम

जागरण संवाददाता, रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा का आगाज हो गया है। बीते दो दिन से केदारनाथ समेत गंगोत्री और यमुनोत्री तीनों धाम गुलजार हैं। पहले दिन केदारनाथ धाम में देश-विदेश से रिकॉर्ड संख्यां में 29 हजार से अधिक तीर्थ यात्रियों ने दर्शन किये।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में केदारनाथ धाम, हैलीपैड, केदारनाथ पैदल मार्ग और केदारनाथ हाईवे पर कोई दिक्कत न हो, इसके लिये पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिला प्रशासन द्वारा सीसीटीवी कैमरे के साथ ही अलग से यात्रा कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। यात्रा कंट्रोल रूम में हर 24x7 कर्मचारियों को तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त हेल्पलाइन नंबर पर यात्रियों द्वारा  दर्ज समस्यायों का समाधान किया जा रहा है।

कंट्रोल रूम से होगी निगरानी

इसके साथ ही हेलीपैड और पैदल मार्ग, हाईवे और केदारनाथ धाम में यात्रियों को कोई परेशानी होती है तो प्रशासन की ओर से सीसीटीवी कैमरे के जरिये देखा जा रहा है और फिर शीघ्र ही उस स्थान पर संबंधित अधिकारियों को भेजा भेजकर यात्रियों की दिक्कतें शीघ्र दूर करने की व्यवस्था की गई है। 

सवा सौ सीसीटीवी से नजर

चारधाम यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री लगभग सवा सौ सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं, इसके जरिए श्रद्धालुओं के आवागमन पर नजर रखी जा रही है। 

साफ सफाई पर विशेष ध्यान

मुख्यमंत्री धामी के निर्देशों के क्रम में इस वर्ष केदारनाथ में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बीते वर्षों की तुलना में इस वर्ष अधिक सफाईकर्मी इस कार्य के लिए तैनात किए गये हैं। यात्रियों को परेशानी हो और यात्रा मार्ग गंदगी और कचरा ना फैले इसका विशेष ध्यान दिया जा रहा है। 

यात्रा मार्ग पर जगह-जगह पेयजल की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं को स्वास्थ सेवा मुहैय्या कराने के लिए यात्रा मार्ग पर जगह-जगह स्वास्थ्य शिविर लगाए गए है ताकि यात्रियों  तुरंत स्वास्थ सेवा प्रदान की जा सके। 

मुख्यमंत्री की विशेष निर्देश पर  सरकार के आलाधिकारी लगातार इस विश्व विख्यात यात्रा पर नजर बना कर रख रहे हैं और यात्रा में कोई बाधा ना आए इसके लिए 24 घंटे अलर्ट पर रह रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 'विकासनगर में भी खुलेगा चारधाम यात्रा का पंजीकरण काउंटर', पर्यटन मंत्री ने चारधाम यात्रा के व्यवस्थाओं का लिया जायजा


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.